लोन आसानी से चुका देंगे , अगर इन 5 बातो का ध्यान रखे 

अपनी  क्षमता के अनुसार EMI  चुने  अधिक EMI लोन डिफ़ॉल्ट होने का चांस बढ़ा देता है 

लोन जल्दबाजी में ना ले . बेंको में ब्याज दर की तुलना जरुर करे . 

जहा से सस्ता ब्याजदर मिले वही से लोन ले   इससे EMI का बोझ कम होगा

सेलरी आने के साथ ही EMI चुका दें  कभी भी आगे के लिए नही टाले . 

अगर बीच में कही से पैसा आता है तो रीपेमेंट करने से ना चुके 

रीपेमेंट करोगें तो लोन आसानी से चुक जायेगा

एक साथ कई लोन लेने से बचे,  कोशिश करे कि एक लोन कि EMI खत्म होने पर ही दूसरा ले

भारत का सबसे सुंदर गांव  ...