क्या हवा महल कि खासियत, जानते है आप..?

राजस्थान अपनी रंगीली संस्क्रति तथा अपने मजबूत इतिहास के लिए जाना जाता है 

राजस्थान के इसी मजबूत इतिहास का एक आधार है हवा महल 

आइए जानते है हवा महल कि खासियत के बारे में..

जयपुर के हवा महल का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था 

यह महल दुनिया कि सबसे उंची इमारत है जो बिना नींव के बनी है

यह महल पांच मंजिल कि इमारत है 

यह महल 87 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है 

इस महल को गुलाबी बलुआ पत्थरों से बनाया गया है 

इस महल में कुल 953 छोटी-छोटी खिड़किया है

खिडकियों कि वजह से महल में कभी भी गर्मी नही होती 

इस महल में तिन छोटे गोवर्धन कृष्ण मंदिर, प्रकाश मंदिर और हवा मंदिर मोजूद है