राजस्थान कि सबसे बड़ी नदी कोनसी है,
आइये जानते है ...?
राजस्थान को वैसे तो राजाओं और किलों कि भूमि माना जाता है
राजस्थान को रेगिस्तान के साथ-साथ नदियों का शहर भी कहा जाता है
राजस्थान में ढेर सारी नदियां है
राजस्थान कि सबसे बड़ी नदी चंबल नदी है
चम्बल नदी के बारे में उल्लेख हिंदू साहित्य के पोराणिक ग्रंथो में भी मिलता है
चम्बल नदी को प्रदुषण रहित नदी भी मन जाता है
यह नदी चितोडगढ़, भीलवाड़ा, टोंक, धोलपुर, सवाई माधोपुर आदि स्थलों से होकर गुजरती है
यह नदी राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ती है
चम्बल नदी का नाम, वैदिक काल में नाम चर्मण्वती था