इंडिया vs साउथ अफ्रीका  टी20 वर्ल्डकप फ़ाइनल

T20 विश्वकप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला गया 

इस विश्वकप  में दोनों ही टीमों  का प्रदर्शन शानदार रहा  है

दोनों ही टीमो ने फ़ाइनल से पहले एक भी मैच नहीं हारा

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है

जबकि भारत ने 8 में से 7 मैच जीते और एक बारिश के कारण रद्द हो गया था

भारतीय टीम  तीसरी बार T20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी

दक्षिण अफ्रीका पहली बार ही फ़ाइनल में जगह बना पाई थी

इससे पहले भारत ने 2007 में पहली बार T20 विश्वकप का खिताब जीता था

2014 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची लेकिन श्रीलंका से हार गई थी

इस बार 10 साल बाद भारत के पास 17 साल पहले का  इतिहास दोहराने का मौका है

150 करोड़ हिन्दुस्तानी जीत की उम्मीद लिए, टीम इण्डिया का होसला बढ़ा रहे थे 

भारतीय टीम देशवाशियों की उम्मीदों पर खरी उतरी 

T20 विश्वकप के फाइनल इस रोमांचक मुकाबले को टीम इण्डिया ने 7 रन से जीत लिया