सीकर का प्रसिद्ध देवगढ़ दुर्ग

आइए जानते है इस दुर्ग के बारे में-

सीकर के खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से देवगढ़ दुर्ग भी एक है

जो समुंदर तल से 2100 फीट की ऊचाई व सीकर शहर से 12 किलोमीटर की दुरी पर है

इस गढ़ का निर्माण वर्ष 1787 में राव राजा देवीसिंह द्वारा करवाया गया था

यह गढ़ अब एक खंडहर में तब्दील हो चुका है

लेकिन फिर भी यह अपनी बेहद खूबसूरत वास्तुकला के कारण पर्यटको का मन मोह लेता है