जयपुर का प्रसिद्ध स्थान जंतर-मंतर
जयपुर के जंतर मंतर का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने करवाया था
इस ऐतिहासिक धरोहर को बनाने में लगभग 10 साल का समय लगा था
जंतर मंतर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल कर लिया है
जयपुर में स्थित यह इमारत एक खगोलीय वेद-शाला है
इस बेहतरीन इमारत में 14 तरह की वेद यात्राएं स्थापित हैं जिनका उपयोग समय मापने और तारों की चाल जानने के लिए किया जाता है
अगर आपने दिल्ली का जंतर मंतर देखा है तो आप जयपुर का जंतर मंतर देखने जा सकते हैं
जंतर मंतर देखने के बाद आपको पुरानी शिक्षा प्रणाली का पूरा ज्ञान हो जाएगा