उदयपुर का प्रसिद्ध जगमंदिर पैलेस

जगमंदिर पैलेस उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध पिछोला झील के दक्षिणी द्वीप पर स्थित है

 जगमंदिर पैलेस का निर्माण महाराणा करण सिंह ने 1620 में आरंभ करवाया था

यह इस्लामिक वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है

इसे "द लेक गार्डन पैलेस" नाम से भी जाना जाता है

संगमरमर और पीले बलुआ पत्थर की शानदार कला से निर्मित यह महल आठ भव्य हाथी मूर्तियों से घिरा हुआ है

इनकों देखकर यह लगता है कि मानो यह मूर्तियां इसकी सुरक्षा करती हैं

यह महल चारों ओर झिलमिलाते पानी के बीच अपनी सुंदरता का जादू बिखेरता है