हावड़ा ब्रिज
क्यों
प्रसिद्ध है
18 वी सदी के मध्य में – जब अंग्रेज भारत में खूब फल फूल रहे थे
भारत का बेशकीमती सामान इंग्लैंड ले जा रहे थे, इंग्लैंड से पक्का माल बेचने भारत ला रहे थे
और इन सब काम के लिए, कोलकाता बंदरगाह अंग्रेजों के लिए सबसे ज्यादा सुलभ बंदरगाह था
कोलकाता बंदरगाह अंग्रेजों के लिए सबसे ज्यादा सुलभ बंदरगाह था लेकिन इसमें एक कमी थी
कमी यह थी की देशभर से आने वाला कच्चा माल हावड़ा तक तो आ जाता
पर हावड़ा और कोलकाता के बीच में हुगली नदी उनका रास्ता रोक लेती
इसलिए इस अद्भुत हावड़ा ब्रिज का निर्माण करवाया गया