जो पर्यटकों का दिल चुरा लेती है 

भारत की सबसे खुबसुरत नदी 

भारत की नदियों को लेकर हमेशा ये बात होती आई है की नदियों के हालत अच्छे नहीं है 

नदियों को लेकर जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वह है सफाई, और हमारे देश की नदियों के हालत तो और भी ज्याद ख़राब है

तो यहाँ आपके लिए यह जानना जरूरी है की देश की सबसे साफ नदी कोनसी है

मेघालय की उमनगोट नदी को भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है इस नदी का पानी कांच की तरह पारदर्शी है

इस नदी के आस पास के नज़ारे भी अद्भुद है यहाँ पक्षियों की चहचहाहट, पहाड़ो से घिरे किनारे व सुबह सूर्य से पड़ने वाली किरणे बड़ा सकून देने वाली होती है

भारत की सबसे खुबसूरत नदी की पूरी जानकारी 

Click  Here 

Umngot River यानि उमनगोट नदी को ही डौकी नदी कहा जाता है जो इस नदी का उपनाम है डौकी एक छोटा सा ग़ाव है