UPI क्रेडिट लाइन क्या है

अब क्रेडिट कार्ड की छुट्टी 

जेब में कैश ना हो, अकाउंट में बैलेंस ना हो और क्रेडिट कार्ड का यूज कर चुके हो, लेकिन अगर आप को अब भी किसी को पेमेंट करना हो तो 

तो क्या UPI से कोई जुगाड़ हो सकता है, जानेंगे इस Stories में कि बिना अकाउंट में बैलेंस के ही यूपीआई से कितना और किन किन परिस्थितियों में पेमेंट किया जा सकता है

 अब UPI से ग्राहक तब भी पेमेंट कर सकेंगे जब उनके अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, मतलब यह है एक क्रेडिट सुविधा होगी जिसमें ग्राहक बैंक से पैसे उधार ले सकेंगे

इस नई सुविधा में आपके अकाउंट और वॉलेट दोनों में ही पैसा नहीं है तब भी आप बैंक से पैसा उधार लेकर अपना काम कुछ समय के लिए चला सकते हैं 

अभी तक यूपीआई से पेमेंट करने के दो ऑप्शन थे. पहला अगर आपके अकाउंट में पेमेंट है तो आप पेमेंट ट्रांसफर कर सकते थे और दूसरा वॉलेट से

लेकिम अब यूपीआई से पेमेंट करने का एक ऑप्शन और आ गया है
UPI Credit Line 
यह काफी रोचक है 

Click Here

UPI Credit Line 
से पैसे उधार कैसे ले