भजनलाल सरकार
शहरों को देगी बड़ी सोगात
!
प्रदेश के करीब 40 शहरों का डवलपमेंट होगा
इस प्रोजेक्ट पर लगभग 18500 करोड़ रूपये खर्च होंगे |
इस राशि का 70 प्रतिशत रूपए
विश्व बैंक
और एशियन विकास बैंक से लोन के रूप में लिए जायेगा
और बाकि बचा 30 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार द्वारा दिए जायेंगे
इस प्रकार होगा डवलपमेंट -
1. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर 24 घंटे पेयजल आपूर्ति |
2. सीवरेज सुविधा उपलब्ध कराने , कृषि के लिए परिशोधित जल के उपलब्धता |
3. ठोस
कचरा प्रबंधन
को प्रभावी तरीके से लागु करते हुए जीरो वेस्ट मोडल पर कम होगा |
4.बायोअपशिष्ट प्रबंधन और हानिकारक अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार किया जायेगा
5. ग्रीन हाउस गैसो के उत्सर्जन में कमी करना |
6. बस स्टैंड डवलपमेंट,
सीटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम और इंटर सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार
अधिक जानकारी के लिए
...