कश्मीर में बनकर तैयार विश्व का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज
कश्मीर में बनकर तैयार विश्व का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज, इस दिन से चलेगी ट्रेन
भारत में मोजूद विश्व का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज-चिनाब रेल ब्रिज कश्मीर में बन चुका है
जल्द ही इस ब्रिज पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है
इस ब्रिज का निर्माण उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के तहत किया गया है
16 जून को संगलदन से रियासी तक पहली ट्रायल ट्रेन सफलता पूर्वक चली, जिसमे चिनाब ब्रिज को पार करना भी शामिल था
USBRL के लिए सभी कार्य लगभग पूरा हो चुका है, सिर्फ टनल नम्बर-1 आंशिक रूप से अधुरा है
इस साल के अंत तक USBRL प्रोजेक्ट पूरा होने कि उम्मीद है
20 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट का उद्धघाटन किया था
विश्व का सबसे ऊँचा ब्रिज जम्मूकश्मीर ली चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना है
चिनाब रेल ब्रिज का निर्माण 1486 करोड़ की लगत से किया गया है
यह ब्रिज 260 किमी प्रति घंटे तक कि हवा की गति का सामना कर सकता है
अधिक जानकारी के लिए
...