जैसलमेर का प्रसिद्ध कुलधरा गांव

कुलधरा भारत के राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले में स्थित एक रहसयमयी गाँव है

इसे भूतों का गांव भी कहा जाता है

इस गांव का निर्माण 13वीं शताब्दी के आसपास पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा किया गया था

लेकिन 19वीं सदी में पानी की कमी के कारण यह पूरा गांव नष्ट हो गया

लेकिन कुछ किवदंतियों के अनुसार इस गांव का विनाश जैसलमेर के राज्य मंत्री सालिम सिंह ने किया था

सलीम सिंह जैसलमेर के मंत्री थे और गांव वालों के साथ बहुत सख्त व्यवहार रखते थे

इस कारण सभी ग्रामवासी लोग परेशान होकर रातोंरात गाँव छोड़कर चले गए

साथ ही वे भी उसे श्राप देकर चले गए, इसीलिए इस गांव को श्रापित गांव भी कहा जाता है