जयपुर के प्रसिद्ध हवा महल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य 

हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एक महल है।

इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने राजस्थान के जयपुर में बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के पास करवाया था।

इसे वास्तुकार लाल चंद उस्ताद ने 'मुकुट' की तरह डिजाइन किया था

इसकी अनोखी पांच मंजिला इमारत जो ऊपर से केवल डेढ़ फीट चौड़ी है

बाहर से देखने पर यह मधुमक्खी के छत्ते जैसा दिखता है

जिसमें 953 बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियाँ हैं, जिन्हें झरोखा कहा जाता है

सुबह-सुबह सूर्य की सुनहरी रोशनी में इसे चमकते देखना एक अनोखा एहसास देता है

अधिक जानकारी के लिए  ...