राजस्थान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत गणराज्य का सबसे बड़ा राज्य है
1800 ई. में पहली बार जॉर्ज थॉमस ने इस प्रांत का नाम राजपूताना रखा
प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टॉड ने "एनाल्स एण्ड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान" में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा है।
इस राज्य की पाकिस्तान के साथ 1070 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है जिसे रेड क्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है
तथा 4850 किलोमीटर की अंतरराज्यीय सीमा जो देश के पांच अन्य राज्यों से भी जुड़ी हुई है
इसकी सीमा दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत) तथा उत्तर-पूर्व में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती है।
राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी (132140 वर्ग मील) है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है
राजस्थान कि राजधानी जयपुर है
भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार रेगिस्तान और घग्गर नदी का अंतिम छोर शामिल है
अधिक जानकारी के लिए
...