चितोडगढ़ के राणा कुंभा पैलेस के बारे में जानकारी 

Information about Rana Kumbha Palace of Chittorgarh

राणा कुंभा पैलेस  राजस्थान के  चित्तौड़गढ़ किले  के अंदर स्थित है

कहानियों का  दावा है कि यह  राजस्थान की  सबसे प्रेतवाधित  जगहों में से एक है

राणा कुंभा पैलेस किले  के अंदर सबसे पुरानी संरचना है जो  विजयस्तंभ के ठीक  बगल में है

महल में प्रवेश  सूरज पोल से  होता है जो एक  प्रांगण में जाता है

उदयपुर के संस्थापक  महाराणा उदय सिंह  का जन्म इसी महल  में हुआ था

राणा कुंभा महल में  वह तहखाना है जहां  खिलजी के हमले के  दौरान बहादुर रानी  पद्मिनी ने अन्य महिलाओं  के साथ जौहर किया था

पास में ही भगवान शिव का  एक मंदिर है और इसके  परिसर में प्रकाश और ध्वनि  शो आगंतुकों को चित्तौड़गढ़  किले के इतिहास के  करीब ले जाता है

भारत का सबसे सुंदर गांव निचे क्लिक करे