तकदीर बदल जायेगी अगर नीम करोली बाबा की ये 5 सिख जीवन में उतार ले 

कलयुग में हनुमान जी के अवतार कहे हने वाले नीम करोली बाबा ने ऐसीं बातें कही है जिनसे इंसान कि तकदीर बदल सकती है 

अगर मनुष्य नीम करोली बाबा की बातों को अपने जीवन में उतार ले तो वह जीवनभर तरक्की करेगां 

नीम करोली बाबा के अनुसार,  मनुष्य को किसी भी प्रकार के दुखो में रोना नही चाहिए

सभी मनुष्यों को अपनी गलतियों से सिख लेकर आगे बढ़ना चाहिए क्युकिं जीवन में सुख-दुःख तो आते-रहते है 

बाबा जी के अनुसार जो मनुष्य पहले की गलतियों से सिख लेता है और भविष्य की सोचता है, वहीं आगे जाकर सफल होता है 

बाबा जी के अनुसार मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए, कर्मो के अनुसार ही जीवन में सुख-दुःख आते है 

बाबा जी कहते है कि इंसान के अन्दर दान देने की भावना जरुर होनी चाहिए, ऐसा करने से वह आगे बढ़ता है 

बाबा जी कहते है की मनुष्य को कभी फिजूल खर्ची नही करनी चाहिए, ऐसा करने स्वयं को आर्थिक संकट में डालता है 

बाबा जी के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा बचत करनी चाहिए. बचत करने वाला व्यक्ति हमेशा आमिर रहता है