सेविंग अकाउंट के फायदे
सेविंग अकाउंट एक प्रकार का बैंक खाता होता है
Saving Account को प्राथमिक अकाउंट, बचत खाते या बेसिक खाते के रूप में भी जाना जाता है
सेविंग अकाउंट आदमी को अपनी बचत को बैंक में सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है
यह अकाउंट हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में मिल ही जाता है
Saving Account एक ऐसा अकाउंट है जो आम आदमी के वित्तीय प्रबंधन को मैनेज करता है
इस अकाउंट से पैसे निकालना, जमा करना या फिर जमा राशि को अन्य खाते में ट्रांसफर करना काफी आसान होता है
Saving Account में ग्राहकों द्वारा डिपॉजिट किए गए अमाउंट पर ब्याज दरें बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है
आइये जानते है, सेविंग अकाउंट के फायदे--