विनेश फोगाट की कहानी
25 अगस्त 1994, हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गाव के किसान परिवार में विनेश फोगाट का जन्म होता है
जब यह 9 साल की थी तो इनके पिता राजपाल फोगाट की हत्या हो जाती है
पिता की मृत्यु के पश्चात् इनके लालन-पालन की जिमेदारी आई माता प्रेमलता ने की
विनेश फोगाट कुश्ती खेलना चाहती थी
लेकिन ये वो दोर था जब पहलवानी में सिर्फ पुरुषों का ही एकाधिकार था
महिलओं का घर में रहना और घूँघट में जीना, बस यही दिनचर्या थी
इसलिए फोगाट परिवार को कई समस्याओ व सामाजिक विरोधो का सामना करना पड़ा