सज्जनगढ़
पैलेस का रहस्य
सज्जनगढ़ पैलेस
उदयपुर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है
सज्जनगढ़ पैलेस, जिसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है
इसे महाराणा सज्जन सिंह ने 19वीं सदी में बनवाया था
इस महल को मानसून के मौसम में बादलों का अवलोकन करने और शहर की जल आपूर्ति की निगरानी करने के लिए बनाया गया था
इस महल से जुड़ा एक रहस्य यह है कि इसे मूल रूप से नौ मंजिला बनाने की योजना थी
लेकिन महाराणा सज्जन सिंह की असामयिक मृत्यु के कारण यह अधूरा रह गया