भारत के वो राज्य जिनकी एक नही दो-दो राजधानी है
भारत में ऐसे कई राज्य है जहां पर दो राजधानी है, यहां हर 6 महीने के अन्तराल पर राजधानी बदल दी जाती है
हिमाचल प्रदेश में गर्मी के मोसम में शिमला तथा सर्दी के मोसम में धर्मशाला राजधानी रहती है
उत्तराखंड की भी दो राजधानिया है, सर्दी में देहरादून तथा गर्मी में गेरसेंन यहा की राजधानी रहती है
जम्मू-कश्मीर की दो राजधानी है, गर्मियों में श्रीनगर तथा सर्दियों में जम्मू राजधानी रहती है
यहां पर नवम्बर से अप्रैल तक सभी दफ्तर जम्मू में होते है और बाकि समय श्रीनगर में कामकाज होता है
दरअसल, यहां सभी पहाड़ी राज्य है, यहाँ सर्दी बहुत तेज पड़ती है इसलिए राजधानी बदल दि जाती है
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है, लेकिन नागपुर को शीतकालीन राजधानी के रूप में माना जाता है
महाराष्ट्र में विधानसभा का सत्र समय-समय पर नागपुर में भी आयोजित किया जाता है
आन्ध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है, लेकिन 2020 में विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है