विनेश फोगाट संघर्ष से 100 ग्राम तक
25 अगस्त 1994, हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गाव के किसान परिवार में विनेश फोगाट का जन्म होता है
जब यह 9 साल की थी तो इनके पिता राजपाल फोगाट की हत्या हो जाती है
पिता की मृत्यु के पश्चात् इनके लालन-पालन की जिमेदारी आई माता प्रेमलता ने की
विनेश फोगाट कुश्ती खेलना चाहती थी
लेकिन ये वो दोर था जब पहलवानी में सिर्फ पुरुषों का ही एकाधिकार था
विनेश फोगाट के दादाजी मानसिंह पहलवान थे
तो चाचा महावीर फोगाट भी एक पहलवान और कुश्ती के जाने माने कोच थे
मतलब… विनेश को कुश्ती विरासत में मिली थी