भारत में किस नदी को
अर्ध गंगा
या आधी गंगा कहते है...?
भारत में एक से एक बढ़कर गुणों वाली नदियां है, जिसमे सबसे पहले गंगा का नाम आता है
लेकिन भारत में एक नदी ऐसी भी है, जिसे आधी गंगा या अर्ध गंगा के नाम से जाना जाता है
इस नदी का नाम कावेरी है, जो दक्षिण भारत में बहती है
कावेरी नदी का उद्दगम कर्नाटक के कोडागु में ब्रह्मगिरी पहाडियों में होता है
यह भारत कि चोथी सबसे बड़ी नदी है, जिसकी लम्बाई 760 किलोमीटर है
यह नदी कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर बंगाल कि खाड़ी में जाकर मिलती है
बरसात के दिनों में ख़रीदे सबसे अच्छा पॉकेट छाता
निचे छाते पर क्लिक करें