उत्तराखंड की ये जगह किसी जन्नत से कम नही है...
उत्तराखंड
उत्तराखंड, जिसे देवभूमि कहा जाता है, अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है
यहा के कई पर्यटन स्थल प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ जगहे ऐसी भी है जो अभी भी भीड़ से दूर और काफी खुबसुरत है
आइए जानते है इन सुन्दर जगहों के बारे में..
चोपता
चोपता को मिनी स्विट्जरलेंड कहा जाता है, यहा के घने जंगल, हरे-भरे मैदान और बर्फ से ढकी चोटिया इसे काफी आकर्षक बनाते है
ट्रेकिंग
यह जगह ट्रेकिंग और केम्पिंग के लिए भी मशहूर है, चोपता से तुंगनाथ और चंद्रशिला की ट्रेकिंग एक अद्धुत अनुभव है
मंडल
मंडल, चमोली जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है, यहा की शांति और प्राकृतिक सुन्दरता आपका मन मोह लेगी
हर्षिल
हर्षिल गंगा नदी के किनारे बसा एक सुन्दर गांव है, यहा के बागन और बर्फ से ढकी पहाड़िया ऐसे ओए भी खास बनाती है
गंगोत्री धाम
हर्षिल से गंगोत्री धाम भी नजदीक है,जिससे यह धार्मिक द्रष्टि से भी महत्वपूर्ण है
कानाताल
कानाताल एक बहुत खुबसुरत हिल स्टेशन है, जो मसूरी के पास स्थित है | यहा की शांत वादिया और खुबसुरत नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध क्र देंगे
बरसात के दिनों में खरीदिएसबसे अच्छा पॉकेट छाता
निचे छाते पर क्लिक करें