जीवन ज्योति बीमा योजना A to Z जानकारी / PMJJBY

केंद्र सरकार एक गजब योजना चल रही है जिसमें भारत के नागरिक एक छोटा सा प्रीमियम देकरअपने लिए एक अच्छी लाइफ कवर पॉलिसी ले सकते हैं यह योजना है– PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, तो जानते हैं इस योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब जो आप जानना चाहते हैं या आप के लिए जानना जरूरी है… 👉 योनो – Yono

यह योजना 1 वर्ष की अवधि वाली बीमा योजना है जिसका हर वर्ष नवीनीकरण किया जाता है इसमें किसी भी कारण से डेथ होने पर पॉलिसी कवर दिया जाता है यह भी देखे 👉 Mule Account क्या है, कहीं आप फंस ना जाएं

PMJJBY में क्या लाभ मिलता है

इस योजना में पॉलिसी होल्डर की किसी भी कारण से डेथ होने पर ₹2लाख का भुगतान किया जाता है यह भुगतान पॉलिसी होल्डर के नॉमिनी को दिया जाता है

PMJJBY में प्रीमियम का भुगतान कैसे किया जाता है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का प्रीमियम नामांकन के समय ग्राहक द्वारा बैंक को उपलब्ध करवाए गए, अपने बैंक अकाउंट नंबर से ग्राहक द्वारा दी गई सहमति के अनुसार उनके खाते से राशि ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से एक किस्त में जमा हो जाती है

जीवन ज्योति बिमा की पात्रता

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए वह व्यक्ति पत्र होता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में हो तथा किसी भी भारतीय बैंक में कम से कम एक बचत खाता जरुर हो, ध्यान रहे पॉलिसी होल्डर का अकाउंट अगर एक से ज्यादा बैंकों में है तो फिर वह किसी भी एक बैंक में PMJJBY का लाभ ले सकता है 👉 सबसे सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी

जीवन ज्योति बिमा की अवधि

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पॉलिसी कवर 1 जून से 31 मई तक 1 वर्ष की अवधि के लिए होता है, आगे के भुगतान के लिए नामांकन के समय ग्राहक को निर्धारित फार्म पर ऑटो-डेबिट का विकल्प प्रस्तुत करने का ऑप्शन भी मिलता है

PMJJBY

क्या PMJJBY को छोड़ने वाला व्यक्ति इसमें पुनः शामिल हो सकता है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पॉलिसी होल्डर अगर अपनी पॉलिसी को कैंसिल कर देता है तो वह फिर से इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकता है हालांकि दोबारा पॉलिसी रजिस्ट्रेशन के बाद पहले एक महीने में एक्सीडेंटल स्थिति को छोड़कर अन्य किसी तरह से डेथ होने पर पॉलिसी लाभ नहीं मिलेगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना कब समाप्त होती है

निम्नलिखित में से किसी भी घटना पर सदस्य का पॉलिसी एग्रीमेंट समाप्त हो जाता है 

  • कारण एक– पॉलिसी होल्डर की आयु 55 वर्ष होने के बाद यह पॉलिसी स्वत: ही समाप्त हो जाती है 
  • कारण नंबर दो बैंक खाता बंद होने पर या बीमा के नवीनीकरण के लिए शेष राशि अपर्याप्त होने पर  
  • कारण नंबर तीन अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा अकाउंट के माध्यम से  PMJJBY के लिए आवेदन करता है तो बीमा कवर ₹200000 तक ही होगा और डुप्लीकेट बीमा के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम जप्त कर लिया जाएगा

जॉइंट बैंक अकाउंट होने पर PMJJBY का लाभ कौन-कौन ले सकता है

संयुक्त खाता होने की स्थिति में उसे खाते के सभी खाता धारक इस योजना में शामिल हो सकते हैं शर्त है वे सभी इसकी पात्रता मापदंडों को पूरा कर रहे हो और उपरोक्त सभी पॉलिसी होल्डर उचित प्रीमियम का भुगतान करते हो मतलब सभी खाता धारकों को पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान अलग-अलग करना होगा  👉भारत का सबसे सुंदर गांव

क्या एनआरआई जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं

हां, एनआरआई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पात्र होते हैं बस उनके लिए शर्त  है कि उनका किसी भी भारतीय बैंक में कम से कम एक बचत खाता हो

क्या जीवन ज्योति बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं को कवर करता है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओंसे होने वाली डेथ को कवर किया जाता है क्योंकि यह योजना किसी भी कारण से होने वाली डेथ को कर करती है

PMJJBY

जीवन ज्योति बिमा का पैसा कब मिलता है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पैसा पॉलिसी होल्डर का किसी भी कारण से डेथ होने पर नामांकित  व्यक्ति यानि नॉमिनी को मिलता है 👉 हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें

यदि पॉलिसी होल्डर किसी कारण सेअपनी पॉलिसी को जारी नहीं रख सकता, तो वह अपने बैंक खाते से ऑटो डेबिट प्रक्रिया को बंद करने का विकल्प चुन सकता है, इसके लिए ग्राहक को अपने बैंक में संपर्क करना होगा और एक फॉर्म सबमिट करना होगा इसके बाद बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कर दिया जाएगा

PMJJBY कितने साल का होता है

जीवन ज्योति बीमा योजना, एक बीमा योजना है जो किसी भी कारण से मृत्यु होने पर बीमा कवर देती है यह 1 साल का कवर है जिसे प्रत्येक वर्ष फिर से नवीनीकृत किया जाता है यह योजना 55 वर्ष की आयु के बाद स्वत ही बंद हो जाती है

PMJJBY में कितना पैसा कटता है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को वर्ष 2015 में वार्षिक प्रीमियम ₹330 के साथ शुरू किया गया था जिसे बढ़ाकर वर्ष 2022 में 436 रुपए कर दिया गया यानी वर्तमान में पॉलिसी होल्डर के खाते से प्रत्येक वर्ष 436 डेबिट होते हैं

क्या हम 30 दिन बाद PMJJBY का दावा कर सकते है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पॉलिसी होल्डर की किसी भी कारण से होने वाली डेथ को शामिल किया जाता है लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की दुर्घटना से होने वाली डेथ को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है बाकी किसी भी कारण से होने वाली डेथ को पॉलिसी रजिस्ट्रेशन के 30 दिन बाद से शामिल किया जाता है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कब शुरू की गई थी

9 में 2015 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से प्रधानमंत्री द्वारा तिन महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया गया था जो थी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना

जीवन ज्योति बिमा टोल फ्री नंबर

PMJJBY की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपनी ब्रांच शाखा में संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001801111 या फिर इसकी वेबसाइट https://financialservices.gov.in पर जाकर भी विजित किया जा सकता है

जीवन ज्योति बिमा का क्लेम कैसे करे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम करना काफी आसान है इसके लिए अपनी बैंक में संपर्क करना होगा और एक फॉर्म भर कर देना होगा.. ध्यान रहे फॉर्म के साथ क्लेम फॉर्म, डिस्चार्ज रसीद, डेट सर्टिफिकेट, नॉमिनी के बैंक अकाउंट की डिटेल या कैंसिल चेक आदि जमा करना होगा इसके लिए फॉर्मआप यहां Download form  से प्राप्त कर सकते हैं

PMJJBY form pdf Download

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ऑफिसियल फॉर्म… जो भरकर बैंक में जमा कराना होता है उसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो …. Click Here

उम्मीद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना / PMJJBY  या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य

Leave a Comment

error: Content is protected !!