राजस्थान का सबसे ऊँचा किला....?

इसी किले में अलाउद्दीन खिलजी ने राणा रतन सिंह को हराया था 

यह किला कोई और नही बल्कि चितोडगढ़ किला है 

चितोडगढ़ किला राजस्थान के चितोडगढ़ जिले में स्थित है 

इस किले को भारत के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने किलो में से एक है  

इस किले में पहला जोहर राजा रतन सिंह के शासनकाल में रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण कल के दौरान किया था 

कहा जाता है कि रानी पद्मिनी अपनी 16 हजार दासियों के साथ विजय स्तंभ के पास ही जीवित अग्नि समाधि ली थी