अजमेर के प्रसिद्ध तारागढ़ किला की जानकारी
तारागढ़ किला राजा अजयपाल चौहान द्वारा एक पहाड़ी की चोटी पर बनवाया गया था
तारागढ़ के भव्य मुख्य द्वार के दोनों ओर दो विशाल बुर्ज हैं
जिसमें मजबूत सुरक्षा कक्ष हैं, और हाथियों की मूर्तियां इसकी शोभा बढ़ाती हैं
इस शानदार किले का मुख्य आकर्षण इसका जलाशय और भीम बुर्ज हैं
जिस पर गर्भ गुंजम (गर्भ से आने वाली गड़गड़ाहट) नामक तोप रखी गई थी
तारागढ़ किला राजपूताना वास्तुकला का एक बेजोड़ उदाहरण है जो अजमेर आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण है
यह किला हजरत मीरान सैयद हुसैन खंगसवार (मीरां साहिब) की दरगाह के लिए भी जाना जाता है।
Click Here
हावड़ा ब्रिज रात में बंद क्यों हो जाता है
रोचक व उपयोगी जानकारिया प्राप्त करने के लिए हम सें जुड़े