भारत का सबसे बड़ा जिला, जो कभी भारत का राज्य था..?
हमारे देश भारत में इस समय कुल 28 राज्य तथा 8 केंद्र शासित प्रदेश है
इन 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशो में कुल 806 जिले है
इन जिलो के अंतर्गत तहसील आती है, जिन्हें हम गाँव या कस्बे बोलते है
आइए जानते है की भारत का सबसे बड़ा जिला कोनसा है-
भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य में स्थित है,जिसे कच्छ (kutch) के नाम से जाना जाता है
गुजरात के कच्छ जिले का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है
इस जिले का 51 प्रतिशत हिस्सा खारे नमक के रेगिस्तान से घिरा हुआ है तथा यह जगह प्रयेटको के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है
आज जिले के तौर पर पहचाने जाने वाला कच्छ कभी भारत का राज्य हुआ करता था
साल 1950 में यह भारत के राज्य के रूप में जाना जाता था
बरसात के दिन आ रहे है तो आज ही ख़रीदे सबसे सस्ता और सबसे अच्छा छाता
निचे छाते पर क्लिक करें