आजकल सबसे जरूरी क्या है, मेरी नजर में तो शायद यूपीआई क्यों… क्योंकि स्थिति यह है की कई बार तो ग्राहक बैंक में आता है और कैशियर को यूपीआई से पैसे निकालने को ही बोल देता है, मतलब की यूपीआई काफी पॉपुलर प्रोडक्ट हो चुका है और इसी को देखते हुए आरबीआई ने यूपीआई का अब एक नया वर्जन लॉन्च कर दिया है UPI Circle 

UPI सर्किल क्या है

यूपीआई सर्किल एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ओर से लॉन्च किया गया है UPI सर्किल एक डेलिगेट पेमेंट फीचर है, इसमें एक यूपीआई यूजर अपने यूपीआई से अन्य अधिकतम पांच मोबाइल पर पेमेंट करने का अक्शेस दे सकता है

थोड़ा इजी भाषा में समझते हैं- UPI सर्किल की मदद से 1 महीने में अधिकतम 15000 तक पेमेंट किया जा सकता है इसका उपयोग..  माता-पिता अपने बच्चों के साथ यूपीआई अकाउंट को शेयर कर सकते हैं, तो एक पति अपनी पत्नी के मोबाइल को यूपीआई से जोड़ सकता हैं

मतलब आप यूं समझ सकते हो कि यह एक मल्टी मोबाइल यूपीआई प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से एक ही बैंक अकाउंट से बनाये एक यूपीआई अकाउंट से एक से अधिक लोग पेमेंट कर सकते है या फिर उस यूपीआई का यूज कर सकते हैं

UPI Circle

UPI Circle का उद्देश्य

यूपीआई के जरिए पेमेंट करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन यूपीआई यूज करने के लिए बैंक अकाउंट का होना जरूरी होता है इस वजह से कई ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जैसे- बाहर पढ़ रहे बच्चों को पेमेंट का अक्शेस देना हो या फिर घर के जरूरी कार्य के लिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों को यूपीआई का अक्शेस देना हो

यूपीआई में ऐसा कोई एडिशनल ऑप्शन नहीं था इसलि एयूपीआई से payment करने के लिए हर एक व्यक्ति को अपना इंडिविजुअल खाता खुलवाना पड़ता था इसलिए इसी समस्या का समाधान करने के लिए और डिजिटल पेमेंट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए एनपीसीआई द्वारा UPI सर्किल को लांच किया गया है

UPI Circle के फायदे

यूपीआई सर्किल यूपीआई का ही एक नया रूप है जो डिजिटल भुगतान को और ज्यादा सुलभ बनाता है इसके कई फायदे हैं जैसे

  • साझा इस्तेमाल- यूपीआई सर्किल के माध्यम से एक बैंक खाते को कई उपयोगकर्ता साझा कर सकते हैं  इससे होता यह है कि परिवार के अन्य सदस्यों जैसे बच्चों, बुजुर्गों या अन्य निर्भर व्यक्तियों को डिजिटल भुगतान करने की सुविधा मिल जाती है
  • नियंत्रण- प्राथमिक उपयोगकर्ता के पास अपने खाते का पूर्ण नियंत्रण होता है और वह यह तय कर सकता हैं कि दूसरे उपयोगकर्ता को यूपीआई से लेनदेन करने की कितनी अनुमति देनी है मतलब वह सेकंडरी यूजर्स के लिए लेनदेन की सीमा निर्धारित कर सकता है
  • वित्तीय समावेशन- यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो डिजिटल भुगतान के लिए अनिच्छुक है या कम तकनीकी जानकारी रकहते है जैसे कि वरिष्ठ नागरिक या छोटे बच्चे 
  • अतिरिक्त शुल्क नहीं- यूपीआई सर्किल का उपयोग करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा इससे यह और ज्यादा आकर्षक और कस्टमर फ्रेंडली बनेगा
  • सुरक्षा- डिजिटल भुगतान में अकाउंट की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है, इसमें यूपीआई सर्किल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, यूपीआई फ्रॉड के शिकार सबसे ज्यादा बच्चे या फिर बुजुर्ग होते हैं इसलिए यूपीआई सर्किल में उनके पास निश्चित अक्शेस रहेंगे और डिजिटल फ्रॉड होने के चांस कम होंगे
UPI Circle

UPI Circle के नुकसान

यूपीआई सर्किल के कई फायदे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसका कोई नुकसान नहीं है इस प्रोडक्ट के कई नुकसान भी है जैसे…

  • निर्भरता- यूपीआई सर्किल में सेकंडरी यूजर पूरी तरह से प्राइमरी यूजर पर निर्भर होगा उन्हें किसी भी ट्रांजैक्शन को करने के लिए प्राइमरी यूजर से अनुमति लेनी पड़ती है जिससे उनकी स्वतंत्रता और ट्रांजैक्शन लिमिट सीमित हो जाती है
  • सुरक्षा- यूपीआई सर्किल में अकाउंट का पूर्ण नियंत्रण प्राइमरी यूजर के पास होता है इसलिए सेकंडरी यूजर को ज्यादा सुरक्षा की चिंता नहीं होती लेकिन यदि प्राइमरी यूजर की जानकारी लीक होती है या अकाउंट हैक होता है तो उसका प्रभाव सेकंडरी यूजर पर भी पड़ेगा
  • लेनदेन सीमाएं-  सेकंडरी यूजर्स के पास लेनदेन की अधिकतम सीमा निर्धारित होती है यह अधिक ₹15000 महीना तक हो सकती है इसलिए सेकंडरी यूजर को यूपीआई सर्किल बड़े लेनदेन करने से रोकती है और यह उनके वित्तीय प्रबंधन को प्रभावित कर सकती है
  • जटिल प्रबंधन- अगर एक ही प्राइमरी यूजर से ज्यादा सेकेंडरी यूजर जोड़े गए तो उस अकाउंट का प्रबंध करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अब उस अकाउंट से कई लोग एक साथ पेमेंट कर रहे होते हैं 
  • नियंत्रण- नियंत्रण भी एक बड़ी समस्या होगी प्राइमरी यूजर या अकाउंट होल्डर को अपने अधीन सभी सेकेंडरी यूजर्स के लेनदेन पर लगातार निगरानी करनी पड़ेगी जो उनके समय और वर्क को प्रभावित कर सकता है

UPI Circle कैसे काम करेगा

एनपीसीआई ने हाल ही में यह एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो कई चरणों में काम करेगा जिसको हम इस प्रकार समझ सकते हैं

  • प्राइमरी यूजर- यूपीआई सर्कल में एक प्राइमरी यूजर होता है जिसका बैंक में अपना खुद का अकाउंट होता है जो अपना यूपीआई आईडीशेयर करता है और अन्य सेकेंडरी यूजर्स को लेनदेन करने की अनुमति देता है 
  • सेकेंडरी यूजर- सेकेंडरी यूजर अपने मोबाइल को अपनी यूपीआई आईडी से प्राइमरी यूजर के अकाउंट से लिंक करता है और उसके बाद उन्हें प्राइमरी यूजर के अकाउंट से लेनदेन करने की एक निश्चित सीमा तक अनुमति मिल जाती है
  • नियंत्रण-  प्राइमरी यूजरसेकेंडरी यूजर्सको लेनदेन करने की अनुमति दे सकता है और लेनदेन की सीमाएं भीनिर्धारित कर सकता हैप्राइमरी यूजर अपने अक्ष को चाहे जब वापस भी ले सकता है या बंद कर सकता है
  • फायदे- यूपीआई सर्किल का उपयोग करके बच्चे बुजुर्ग और अन्य वित्तीय रूप से कमजोर लोग भी डिजिटल भुगतान का लाभ उठा सकते हैं यह विशेष रूप से उन परिवारों के लिए उपयोगी है जहां 26 सदस्यों के पास अपना बैंक खाता उपलब्ध नहीं है

UPI Circle की लिमिट

यूपीआई सर्किल में प्राइमरी अकाउंट होल्डर जो अन्य सेकेंडरी यूजर को एक्सेस देगा वह उन की लिमिट भी सेट कर सकता हैं हालांकि इसके लिए आरबीआई की भी गाइडलाइन है और वह है की यूपीआई सर्किल से एक व्यक्ति एक समय में अधिकतम ₹5000 और 1 महीने में अधिकतम ₹15000 का ट्रांजैक्शन कर सकता है, अगर  प्राइमरी यूजर चाहिए तो इस लिमिट को कम भी कर सकता है

UPI Circle में दूसरा मोबाइल कैसे जोड़े

यूपीआई सर्किल को प्राइमरी यूजर मैनेज करेगा, अब उन्हें अपने परिवार के अन्य सदस्यों या फिर किसी रिश्तेदार को यूपीआई सर्किल का एक्सेस देना है तो उनके मोबाइल में एक यूपीआई आईडी बनानी होगी और उस यूपीआई आईडी को प्राइमरी यूपीआई अकाउंट से लिंक किया जाएगा इसके लिए क्यूआरकोड स्कैन और कांटेक्ट नंबर मोबाइलमें सेव होना  इत्यादि सुरक्षा मापकों का भी ध्यान रखा गया है

UPI Circle FAQ

यूपीआई सर्किल क्या है

यूपीआई सर्किल एनपीसीआई की ओर से लॉन्च किया गया है एक नया डेलिगेट पेमेंट फीचर है, इसमें एक यूपीआई यूजर अपने यूपीआई से अन्य अधिकतम पांच मोबाइल पर पेमेंट करने का अक्शेस दे सकता है

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
UPI सर्किल क्या है या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया