हावड़ा ब्रिज कब बनाया गया था ?

हावड़ा ब्रिज पुरे विश्व में अपनी बनावट के लिए प्रसिद्ध है

हावड़ा ब्रीज आज दुनिया में अपनी तरह का छठा सबसे बड़ा पुल है

यह ब्रिज पश्चिम बंगाल के कोलकाता और हावड़ा को आपस में जोड़ता है

यह ब्रिज हुगली नदी के दोनों और दो बड़े स्तंभों पर टिका हुआ है

साथ ही इसे बिना किसी नट बोल्ट का यूज़ किए, इसे कैसे बनाया गया है यह एक रहस्य ही है

1911 में हावड़ा में एक नया ब्रिज मतलब वर्तमान ब्रिज बनने की बात शुरू हुई