पेटीएम में खेला हो गया | RBI Action on Paytm

ऑनलाइन पेमेंट एप्प कंपनी पेटीएम (Paytm) को एक बहुत बड़ा झटका लगा है और यह है झटका दिया है रिजर्व बैंक आफ इंडिया यानी RBI ने तो आईए जानते हैं कि RBI action on Paytm से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है और ग्राहक इससे कैसे प्रभावित हो सकते है …

Video के रूप में देखे 👇👇

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपोजिट लेने पर रोक लगा दि है इसका नुकसान यह होगा कि अब पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा नहीं दे पाएगा

आरबीआई ने कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पेटीएम पेमेंट बैंक पर यह कार्यवाही करने का फैसला लिया गया है

पेटीएम का पूरा मामला क्या है

11 मार्च 2022 को आरबीआई ने पेटीएम को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि आपका पेमेंट बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता इसके साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा था कि आपका पेमेंट बैंक एक आईटी टीम से अपने सारे सिस्टम का ऑडिट कराएगा

RBI Action on Paytm

ध्यान रहे — पेटीएम एक पेमेंट गेटवे के साथ-साथ बैंकिंग प्लेटफार्म भी है तो ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि पेटीएम आरबीआई के सारे नोटिस और सारे आदेशों को माने 

पेटीएम ऑडिट रिपोर्ट

अब जब पेटीएम के इस सिस्टम की ऑडिट हुई और रिपोर्ट आरबीआई के पास गई तो आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम को एक नोटिस जारी कर दिया

    पेटीएम को क्या नोटिस मिला

इस नोटिस में बताया गया है कि ऑडिट रिपोर्ट में पेटीएम के सिस्टम में अनेक खामियां दिखाई दी है और यह भी पता चला है कि पेटीएम पेमेंट बैंक ने आरबीआई के नियमों की अवहेलना की है, इसके बाद आरबीआई ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35A का इस्तेमाल किया

सेक्शन 35A क्या है

इस अनुच्छेद के तहत आरबीआई बैंकिंग संस्थाओं को निर्देश जारी करने का अधिकार रखता है और इसी अनुच्छेद के आधार पर आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नया आदेश जारी कर दिया है

पेटीएम ग्राहकों पर क्या होगा असर

  • 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किसी भी तरह की राशि जमा नहीं की जा सकेगी
  • इस बैंक के सभी वॉलेट, प्रीपेड सेवाओं, बैंक खातों, फास्ट ट्रैक और दूसरी सेवाओं में भी पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा
  • अगर ग्राहक का कैशबैक, ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैं तो वह पैसे 29 फरवरी के बाद ही वापस आ सकेंगे
  • पेटीएम का यूपीआई भी काम नहीं करेगा
  • अगर बैंक खाते में पैसा जमा है तो उसे विड्रोल किया जा सकेगा
  • 29 फरवरी के बाद पेटीएम चलाने वाली कंपनियों के नोडल अकाउंट भी बंद कर दिए जाएंगे
  • सभी नोडल अकाउंट का सेटल करने का काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा

पेटीएम का जवाब

अन ,मामला जब इतना बढ़ा तो पेटीएम का भी जवाब आया है तो चलते चलते वो भी जान लीजिए …

पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए तेजी से कार्यवाही कर रहा है वे चिंताओ को तुरंत दूर करने के लिए रेगुलेटर के साथ सहयोग कर रहे हैं ग्राहकों को शेविंग अकाउंट, वॉलेट, फास्ट टैग, और एनसीएमसी खातों में अपनी जमा राशि के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह अब भी बिना किसी प्रभाव के अपने पैसो  का उपयोग कर सकते हैं 

ये भी जाने….👇👇

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
उम्मीद है उपर्युक्त जानकारी या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Public Guide is a dedicated platform aimed at raising awareness and supporting child development. We conduct in-depth studies on mobile addiction, the impact of technology, and healthy lifestyles.

Company Info

© 2024 Created with Public Guide

error: Content is protected !!