UPI क्रेडिट लाइन क्या है | Benefits of UPI Credit Line

जेब में कैश ना हो, अकाउंट में बैलेंस ना हो और क्रेडिट कार्ड का यूज पहले से ही कर चुके हो, लेकिन अगर आप को अब भी कोई शॉकिंग या किसी को पेमेंट करना है तो क्या यूपीआई से कोई जुगाड़ हो सकता है, जी तो यहाँ आप के लिए यह जानना जरूरी है कि बिना अकाउंट में बैलेंस के ही यूपीआई से कितना और किन किन परिस्थितियों में पेमेंट किया जा सकता है जानेंगे डिटेल से सटीक और सरल शब्दों में बस बने रहिए आर्टिकल के आखिर तक UPI Credit Line

यूपीआई क्रेडिट लाइन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि  RBI ने एक शानदार फैसला लिया है,  क्या है फैसला – कि अब यूपीआई से ग्राहक तब भी पेमेंट कर सकेंगे जब उनके अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, मतलब यह है एक क्रेडिट सुविधा होगी जिसमें ग्राहक बैंक से पैसे उधार ले सकेंगे

विडियो के रूप में जाने 👇👇

बैंक डुबा तो आपके पैसों का क्या होगा 👉 Click Here

यूपीआई क्रेडिट लाइन क्या है

अभी तक यूपीआई से पेमेंट करने के दो ऑप्शन थे. पहला अगर आपके अकाउंट में पेमेंट है तो आप पेमेंट ट्रांसफर कर सकते थे और दूसरा वॉलेट से. हालांकि वॉलेट से पेमेंट करने के लिए भी पहले पेमेंट अकाउंट से वॉलेट में ऐड करना होता था कुल मिलाकर बात ये की अगर आपके अकाउंट में पैसे है तो ही आपका काम होता था, लेकिन अब इस नई सुविधा में अगर आपके अकाउंट और वॉलेट दोनों में ही पैसा नहीं है तब भी आप बैंक से पैसा उधार लेकर अपना काम कुछ समय के लिए चला सकते हैं फिर वह पेमेंट आपको वापस करना होगा

अगर साधारण शब्दों में समझे तो यह सुविधा ठीक क्रेडिटकार्ड जैसी ही होगी, जैसे की हम क्रेडिटकार्ड से किसी भी शॉपिंग का बिल कर देते हैं और वह पेमेंट हम एक टाइमलाइन के बाद क्रेडिटकार्ड में वापस जमा कर देते हैं ठीक UPI Credit Line भी ऐसे ही काम करेगा, बस फर्क इतना सा है कि अब आपको किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी.  आप अपने यूपीआई से ही क्रेडिट लाइन लेकर अपना काम कर सकते हो

यूपीआई क्रेडिट लाइन की सीमा क्या होगी

UPI Credit Line की इस सुविधा में ग्राहक क्रेडिट कार्ड की तरह एक निश्चित सीमा के लिए अपनी बैंक से पैसे उधार ले सकेंगे.  इसके लिए बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों के लिए एक क्रेडिट सीमा तय करके रखेंगे, की एक ग्राहक को अधिकतम कितना पैसा एक साथ और एक समय सीमा के अंदर दिया जा सकता है. यह UPI Credit Line सभी ग्राहकों की अलग अलग होगी जो की ग्राहक के सिविल स्कोर और बैंक के लेनदेन पर निर्भर रहेगी

Benefits of UPI Credit Line

UPI Credit Line Charge

क्रेडिट कार्ड की तरह यह UPI Credit Line की सुविधा की फ्री रहेगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. अगर ग्राहक अपनी समय सीमा के अंदर यूपीआई पेमेंट का बकाया जमा नहीं करा पाता है तो उस पर एक्स्ट्रा ब्याज या प्लेंटी भी लगाई जाएगी,

यूपीआई क्रेडिट लाइन कैसे एक्टिवेट करे

UPI Credit Line यूपीआई क्रेडिट लाइन फैसिलिटी को एक्टिवेट या चालू करने के लिए ग्राहक को अपने बैंक में विजिट करना होगा और वहां पर आपको क्रेडिट लाइन पर लेटी का फॉर्म भरकर देना होगा इसके बाद बैंक आपके सिबिल स्कोर और ट्रांजैक्शन के आधार पर एक  यूपीआई क्रेडिट लाइन की एक सीमा तय कर देंगे,  बस शर्त है आप उस सीमा तक ही पेमेंट यूज़ कर पाएंगे

यूपीआई क्रेडिट लाइन के फायदे

UPI Credit Line आरबीआई और एनपीसीआई का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसके फायदे ग्राहक को ही नहीं बैंकों को भी होंगे इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार है

  • यूपीआई क्रेडिट लाइन की सुविधा का उपयोग करना काफी ज्यादा आसान होगा,  अभी क्रेडिट कार्ड को कई स्टेप में यूज किया जाता है और तो और हर जगह इसका यूज़ किया भी नहीं जा सकता लेकिन UPI Credit Line को भारतीय ग्राहकों के अनुरूप ही डवलप किया गया है
  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए UPI Credit Line काफी ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और स्पष्ट विवरण प्रदान करेगा
  •  यूपीआई क्रेडिट लाइन से भी ग्राहक क्रेडिट कार्ड  की तरह ही एक समय सीमा तक बिना किसी ब्याज के लोन या फिर एक लिमिट प्राप्त कर सकेंगे
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपने अधिकतर काम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं ऐसे लोगों को अब क्रेडिट कार्ड को कैरी करना या साथ में रखने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि वह काम यूपीआई क्रेडिटलाइन से ही हो जाएगा
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन को यूज करना काफी ज्यादा आसान होगा अब ग्राहक उन दुकानदार या मर्चेंट को भी पेमेंट कर सकते हैं  जिनके पास क्रेडिट कार्ड स्वेप की मशीन उपलब्ध नहीं है इसकी वजह है UPI केडिट लाइन से पेमेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकेगा
  • UPI Credit Line यूज करने पर बैंक अपने ग्राहकों को कैशबैक ऑफर भी देगी जिससे आप अपने खर्च पर कुछ पैसे वापस भी पा सकते हो
  • इसका एक फायदा यह भी है की यूपीआई क्रेडिट लाइन को आप अपने भीम ऐप से ही मैनेज कर सकते हो इसके लिए किसी अतिरिक्त ऐप या वेबसाइट की जरूरत नहीं रहेगी

यूपीआई क्रेडिट लाइन के नुकशान

ऐसा नहीं है कि यूपीआई क्रेडिट लाइन के फायदे ही है यूपीआई क्रेडिट लाइन के कई नुकसान भी है जो ग्राहक के लिए काफी ज्यादा सरदर्द बन सकते हैं जैसे-

  • यूपीआई क्रेडिट लाइन सेबी सबसे बड़ा नुकसान वही होगा जो क्रेडिट कार्ड से होता है ,  खर्चों में बढ़ोतरी-  यूपीआई में क्रेडिट लाइन होने की वजह से यूजर ऐसी शॉपिंग भी कर लेंगे,  जिसके आवश्यकता कम थी या नहीं थी, यूपीआई क्रेडिट लाइन होने की वजह से अनावश्यक खर्चे होते रहेंगे और खर्चों का बोझ बढ़ता चला जाएगा
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन का पेमेंट समय सीमा पर नहीं करने पर बैंकों द्वारा ब्याज और चार चार्जेज भी वसूले जाएंगे, और इसकी दर काफी ज्यादा होगी,  हालांकि अभी इसके बारे में कहना ज्यादा उचित नहीं होगा क्योंकि यूपीआई क्रेडिट लाइन में मिलने वाले गरीस पीरियड और प्लेंटी के बारे में अभी तक कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन से एक समस्या ट्रांजैक्शन फेल की भी है, यूपीआई पेमेंट करते समय ट्रांजैक्शन फेल होना एक नॉर्मल बात है और जब ग्राहक यूपीआई लिमिट से ट्रांजैक्शन करेगा तो वो ट्रांजैक्शन भी फेल हो सकता है,  ऐसे में ग्राहक का काम भी नहीं होगा और बैंक के द्वारा मिली लिमिट का यूज़ भी हो जाएगा कुल मिलाकर यह बैंक और ग्राहक के बीच एक द्वंद्व का विषय बन जाएगा
  • यूपीआई क्रेडिट लाइन आपका सिबिल स्कोर भी डाउन कर सकता है, UPI Credit Line के अमाउंट को यूज करने पर एक समय पर यह वापस बैंक को जमा कराना होगा अगर किसी कारणवश ग्राहक पेमेंट वापस करने में लेट होता है तो यह असर सिविल इसकोर पर जरूर होगा

UPI Credit Line Limit

यूपीआई पर मिलने वाली क्रेडिट लिमिट सभी ग्राहकों की अलग अलग होगी यह 10 हजार भी हो सकती है और दो लाख भी यह लेकिन ग्राहक के सिविल स्कोर के साथ-साथ बैंक के लेनदेन और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर निर्भर करेगी

यूपीआई क्रेडिट लाइन का रीपेमेंट

यूपीआई द्वारा क्रेडिट लाइन सीमा से खर्च की गई राशि के लिए वापस रीपेमेंट करने के लिए एक समय सीमा दी जाएगी, साथ ही इसमें EMI का ऑप्शन भी होगा, ग्राहक चाहे तो खर्च की गई राशि को किस्तों के रूप में भी जमा करा सकेंगे

यूपीआई क्रेडिट लाइन पर कितना ब्याज लगता है

UPI Credit Line पर लगने वाले ब्याज और चार्जेज को लेकर आरबीआई और बैंको ने किसी की भी के कोई स्पष्ट निर्देश अभी तक नहीं दिय है, यह बैंक और एनपीसीआई पर निर्भर करेगा कि ग्राहकों को कितने समय के लिए फ्री गिरीश पीरियड दिया जाता है

UPI Credit Line Apps

फिलहाल एनपीसीआई द्वारा यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए Bhim App को स्वीकृति दी गई है मतलब ग्राहक इस ऐप के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं एनपीसीआई आरबीआई की स्वामित्व वाली संस्था है जो यूपीआई को मैनेज करती है

उम्मीद है UPI क्रेडिट लाइन क्या है | Benefits of UPI Credit Line | यूपीआई क्रेडिट लाइन के नुकशान  का यह आर्टिकल आपकी यूपीआई क्रेडिट लाइन या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉ठगी का नया तरीका | New way of Fraud, ऐसे कोन ठगता है

👉ठगी का नया तरीका | New way of Fraud, ऐसे कोन ठगता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!