ठगी का नया तरीका | New way of Fraud, ऐसे कोन ठगता है

ठगी या Fraud का बाजार इतना तेजी में है की ठग हर रोज नए-नए तरीके लेकर आ रहे हैं, हालांकि अब आम आदमी फ्रॉड के प्रति काफी जागरूक होने लगा है लेकिन क्या हो तब फ्रॉड गेंग आप को ठगने के लिए आपके दरवाजे पर ही आ जाए, तो यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे ठगों ने आम आदमी को ठगने में हद ही पार कर दी, जानेंगे सटीक और सरल शब्दों में बस आर्टिकल को पूरा पढ़े- Fraud

New way of Fraud

हाल ही में Fraud / फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया था, ऐसा तरीका की जिसने भी सुना वो ही आश्चर्यचकित रह गया. तो चलिए आपके साथ भी शेयर करते हैं क्या पता इस गेंग के अगले शिकार आप ही हो, और यह कहानी सुनकर आप पहले ही सतर्क हो जाए

पुरी कहानी विडियो के रूप में सुने 👇👇

हुआ कुछ यूं कि, बिना कोई सामान मंगाये ही, एक डिलीवरी बॉय ने ग्राहक को उल्लू बना दिया कैसे – एक डिलीवरी बॉय कुछ सामान लेकर एक ग्राहक के घर पहुंचता है, डिलीवरी बॉय जैसे ही घर की बेल बजाता है, ग्राहक घर के बाहर आता है और उसको देखकर बोलता है कि मैंने तो कोई प्रोडक्ट आर्डर ही नहीं किया है,

इस पर डिलीवरी बॉय बोलता है की हो सकता है कोई टेक्निकल प्रोब्लम की वजह से यह प्रोडक्ट आपको डिलीवर हो रहा है तो चलो मैं इसको कैंसिल कर देता हूं और वह अपने मोबाइल में कुछ प्रोसेस करता है और कहता है आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया है वह बता दो वह ग्राहक ओटीपी बता देता है और डिलीवरी बॉय अपना सामान लेकर वापस चला जाता है, कुछ ही देर के बाद उसके अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आता है

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की, वह लड़का कोई डिलीवरी बॉय नहीं था, बल्कि किसी फ्रॉड गैंग का शिकारी था जो कैची लेकर ग्राहक को काटने के लिए उसके घर तक आ गया था… है ना, आश्चर्य की बात, कि अगर आप सतर्क रहोगे, और दूर से, मोबाइल फोन से नहीं ठगे जाओगे, तो आपको घर तक आकर ठग लिया जाएगा

चलो अब यहां तक आ गए हैं तो ऑनलाइन ठगी / Fraud से बचने के उपाय भी जान लेते हैं

New way of Fraud

ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें

ऑनलाइन ठगी एक बड़ी समस्या है जो लोगों को अपने पैसे और व्यक्तिगत जानकारी के लिए खतरा पैदा करती है। Fraud से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स अपनाएं

  • सतर्क रहें – अगर आपको कोई अज्ञात ईमेल या संदेश मिलता है जिसमें आपसे विशेष रूप से पैसे या व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है, तो सतर्क रहें और उस संदेश या लिंक को ओपन ना करें इससे आप के साथ Fraud हो सकता है
  • निजी जानकारी साझा ना करें- अगर कोई आपसे ऑनलाइन पर्सनल जानकारी मांगता है, तो ध्यान रखे एसी जानकारी देने से बचाना चाहिय।
  • सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करें- ज्यादातर वेबसाइट एक सुरक्षित लॉग-इन प्रक्रिया और अन्य सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करती हैं। Fraud से बचना है तो आपको इन सुविधाओं का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।
  • ईमेल फिशिंग से सावधान रहें– अगर आपको ऐसा मेल प्राप्त होता है जिसमे लिंक या फाइल आदमी Attached हो तो सावधान रहें, क्योंकि यह आपके सिस्टम में वायरस डाउनलोड करने का प्रयास कर सकता है।
  • विश्वसनीय वेबसाइटों का उपयोग करें– ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले, वेबसाइट की सत्यापितता की जांच करें। विश्वसनीय वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि हमेशा अपने ग्राहकों को सुरक्षित और सुरक्षित बनाए रखने के लिए कई सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग करती हैं। फैक वेबसाइट या अनसिक्योर / Unsafe Website से बचे
  • ऑनलाइन भुगतान में सावधानी – ऑनलाइन भुगतान करने से पहले हमेशा सुनिश्चित करें कि वेबसाइट SSL सर्टिफिकेट का उपयोग करती है या नहीं । SSL सर्टिफ वाली वेबसाइट सुरक्षित होती है
  • अनजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी ना बताएं,  ध्यान दें बैंक अधिकारी कभी भी ओटीपी नहीं मांगते हैं, अगर कहीं जरूरत हो तो   उक्त बैंक, संस्था या ऑफिस में व्यक्तिगत जाकर संपर्क करें
  • अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें,  डिस्काउंट ऑफर्स या जॉब के आने वाले लिंक भी अधिकतर फ्रॉड होते हैं इनसे आपका मोबाइल एक हो जाता है और ठगी के शिकार हो जाते हैं
  • जब तक आम आदमी ठगी के 1 तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करता है तब तक ठग  अनेक और नये तरीके निकाल लेते हैं,  इसलिए अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी कभी भी शेयर ना करें. यह कुछ बेसिक जानकारियां है, जो आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है अगर ठगी से बचना है तो एक बात का विशेष ध्यान रखना है और वह है लालच से बचना

उम्मीद है ठगी का नया तरीका | New way of Fraud | ऐसे कोन ठगता है का यह आर्टिकल आपकी ऑनलाइन ठगी से या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

साइबर ठगी से बचने के उपाय

साइबर ठगी से बचने के कुछ उपाय हैं जो आपको सुरक्षित रख सकते हैं जैसे – अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों की सुरक्षा बढ़ाएं, संदेहास्पद ईमेल नहीं खोलें, अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखें, अपने सिस्टम यानि मोबाइल या कंप्यूटर को सुरक्षित रखें आदि कुछ जरुरी उपाय जिन पर ध्यान देकर साइबर ठगी से बचा जा कसता है

साइबर फ्रॉड कैसे होता है

साइबर क्राइम ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है जिसमें कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट के जरिए फ्रॉड किया जाता है साइबर फ्रॉड गेंग इन साधनों के जरिए लोगों की प्राइवेसी से लेकर अकाउंट से पैसे तक उड़ा लेते हैं इसके लिए मुख्य रूप से डाटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे बहानो में फंसाकर साइबर अपराध को अंजाम दिया जाता है

साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर

साइबर Fraud की स्थिति में आप टोलफ्री नंबर पर अपनी शिकायत करा सकते हो, इसके किये 1930 नंबर डायल करना होगा, इन नंबर पर टीम 365 दिन काम करती है

फ्रॉड हो जाये तो क्या करे

किसी भी प्रकार का Fraud होने की स्थिति में लोकल पुलिस या साइबरक्राइम में शिकायत करनी चाहिए.  इसके साथ ऑनलाइन टोल फ्री नंबर पर भी Fraud की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है साइबर क्राइम के लिए एक वेबसाइट भी है https://www.cybercrime.gov.in  जिस पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है

यह भी जाने 👇👇

👉 भारत की सबसे साफ नदी – उमनगोट मेघालय

👉 पैनकार्ड को लिंक क्यों करना चाहती है सरकार

Leave a Comment

error: Content is protected !!