भारत की सबसे साफ नदी – उमनगोट मेघालय | Umngot River

जब बात नदियों की होती है तो गंगा यमुना की चर्चा के बिना बात अधूरी सी रह जाती है चर्चा इस बात की कि दोनों ही नदियां बेहद गंदी हो चुकी है और बात यहां आकर खत्म भी हो जाती है कि आखिर यह साफ कब होगी, अब जब बात नदियों की सफाई की हो, सुंदरता की हो या फिर मनोरम दृश्य जी को तो आपके लिए यह जानना जरूरी है की देश की सबसे साफ नदी कोनसी है तो करेंगे पड़ताल Umngot River / उमनगोट नदी के बारे में सरल और सटीक सब्दो में, बस आर्टिकल को पूरा पढ़े

भारत की सबसे साफ नदी

इंसानों की जरूरतें लगातार बढ़ती गई और जैसे-जैसे जरूरते बढ़ी वैसे वैसे ही इंसानों ने प्रकृति का दोहन और ज्यादा तेज कर दिया, और इसी इंसानी जाल में फंसी भारत की वो नदियां जो स्वर्ग से भी सुंदर हुआ करती थी 

जब भी किसी नदी की बात होती है तो लोग उसकी सफाई को लेकर चर्चा जरुर करते है, शिकायत यही रहती है की आखिर भारत में नदियां इतनी ज्यादा गंदी क्यों है. ये एक सचाई है की भारत की नदियों की सफाई को लेकर खस्ता हालत है पर ऐसा भी नहीं है की भारत में सभी नदियों के यही हाल है देश में एक नदी एसी भी है जो कांच की तरह साफ सुथरी है वह है उमनगोट नदी / Umngot River

भारत की सबसे साफ नदी - उमनगोट मेघालय | Umngot River

उमंगोट नदी | Umngot River

मेघालय की उमंगोट नदी को भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है इस नदी का पानी कांच की तरह पारदर्शी है. Umngot River इतनी साफ है की इसके तलहटी में जमे पत्थरो को आसानी से देखा जा सकता है 

उमनगोट नदी इतनी साफ है की देखकर ऐसा लगता है मानो घर में रखा Aquarium हो. इतना ही नहीं इस नदी के आस पास के नज़ारे भी अद्भुद है यहाँ पक्षियों की चहचहाहट, पहाड़ो से घिरे किनारे व सुबह सूर्य से पड़ने वाली किरणे बड़ा सकून देने वाली होती है

डौकी नदी | Dawki River

Umngot River यानि उमनगोट नदी को ही डौकी नदी कहा जाता है जो इस नदी का उपनाम है डौकी एक छोटा सा ग़ाव है जो भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर है जो की शिलोंग से 95 कीलो मीटर दूर है

डौकी मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में स्थित एक पर्यटक स्थल है जो कि भारत बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार का भी एक प्रमुख केंद्र है

इस नदी को भारत की सबसे साफ नदी माना जाता है जो देखने में कांच की तरह दिखती है इस पर चलने वाली नावे ऐसे लगती है कि मानो वह हवा में तैर रही है,  यह नदी मोयलननोंग गांव से गुजरती है.  इस गांव की खासियत यह है कि यह साक्षरता में भी काफी आगे है और इस नदी की सफाई भी यहां के लोगों के शिक्षित होने का सबूत देती है इन लोगों की इसकी सफाई में एक खास भूमिका रही है

उमनगोट नदी क्यों है इतनी साफ

नदियों को साफ कैसे रखना है यह हमें मेघालय के लोगों से सीखना चाहिए, मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 95 किलोमीटर दुरी पर स्थित है उमंगोट नदी कितनी साफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है इस नदी में कचरा प्लास्टिक तो होना बहुत दूर की बात है इसमे तैरता धूल का कण भी नहीं मिलेगा 

इस नदी को इस तरह साफ रखने का विशेषकर श्रय जाता है इस इलाके में रहने वाली खासी आदिवासी समुदाय के लोगों को, यह लोग इस नदी की हर दिन सफाई करते हैं.  दरअसल यह परंपरा सदियों से चली आ रही है जो उनके संस्कारों में शामिल है

यह नदी मुख्य रूप से 3 गांवो से होकर गुजरती है-  दावकी,  दारंग  और शेन्नांगडेंग. यहां लगभग 300 परिवार रहते हैं यह सभी मिलकर इस नदी की सफाई करते हैं और गंदगी फैलाने से ₹5000 ₹ तक का जुर्माना भी वसूला जाता है

उमंगोट नदी / Umngot River के आस-पास के गांव के लोग महीने में तीन से चार दिन कम्युनिटी डे मनाते हैं,  इन दिनों में हर गांव के प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति नदी की सफाई के लिए हाजिर होता है इस प्रकार इन लोगों ने इस नदी को स्वर्ग बना रखा है.  इतना ही नहीं प्रकृति भी इस नदी पर काफी मेहरबान है  आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत है हरे भरे पेड़ पौधे और जंगल के साथ किनारों से सटे पहाड़ इसकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं

भारत की सबसे साफ नदी - उमनगोट मेघालय | Umngot River

उमनगोट नदी घूमने का सही समय

उमंगोट नदी / Umngot River के आसपास के पर्यटक स्थलों को देखने या इन मनोरम दृश्यों को कैद करने का सही समय नवंबर से अप्रैल तक रहता है इसी समय में हर साल यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं इसकी एक वजह भी है कि इस दौरान पर्यटक यहां वोटिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं जबकि मानसून के सीजन में वोटिंग बंद रहती है

एशिया का सबसे साफ गांव मावलीनलॉन्ग

मावलीनलॉन्ग गांव इसी Umngot River यानि उमनगोट नदी के पास बसा हुआ है जिसको एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव का दर्जा मिला हुआ है,  इस गांव में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है.  इस गांव के लोग घर से निकलने वाले कूड़े कचरे को बांस से बने कूड़ेदान में जमा करते हैं और उसे एक जगह इकट्ठा कर खेती के लिए खाद के रूप में उपयोग करते हैं यह परंपरा इस गांव में कई सालों से चलती आ रही है जिसे अब यह अपने संस्कारों के रूप में अपना चुके हैं

Umngot River कहा पर है

यह नदी मेघालय से 95 किलोमीटर की दुरी पर है जो भारत से बांग्लादेश की और बहती है

भारत की सबसे साफ नदी कोनसी है

मेघालय की उमनगोट नदी / Umngot River को भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है इस नदी का पानी कांच की तरह पारदर्शी है

उमंगोट नदी

मेघालय की उमंगोट नदी को भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है इस नदी का पानी कांच की तरह पारदर्शी है. Umngot River इतनी साफ है की इसके तलहटी में जमे पत्थरो को आसानी से देखा जा सकता है

आनासागर झील का सुहाना सफ़र विडियो देखीय 👇👇

उम्मीद है भारत की सबसे साफ नदी | Umngot River | उमनगोट मेघालय का यह आर्टिकल आपकी भारत की सबसे साफ नदी या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉 बैंक डुबा तो आपके पैसों का क्या होगा | Bank Crisis Rules in India

👉 पैनकार्ड को लिंक क्यों करना चाहती है सरकार | PAN card Link

Leave a Comment

error: Content is protected !!