जाट ने बाज को कैसे उड़ाया / The Eagle and the Farmer

The Eagle and the Farmer एक राजा को उपहार में किसी ने बाज के दो बच्चे भेंट किये, वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे और राजा ने इससे पहले इतने शानदार बाज कभी नहीं देखे थे, राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक अनुभवी आदमी को नियुक्त कर दिया। कुछ समय पश्चात राजा ने देखा कि दोनों बाज काफी बड़े हो चुके थे, और अब पहले से भी शानदार लग रहे हैं।

राजा ने बाजों की देखभाल कर रहे आदमी से कहा, मैं इनकी उड़ान देखना चाहता हूँ, तुम इन्हें उड़ने का इशारा करो, उस आदमी ने ऐसा ही किया, इशारा मिलते ही दोनों बाज उड़ान भरने लगे, पर जहाँ एक बाज आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था। वहीं दूसरा, कुछ ऊपर गया और वापस आकर उसी डाल पर बैठ गया जिससे वो उड़ा था।

ये देख राजा को कुछ अजीब लगा, राजा ने सवाल किया… क्या बात है जहाँ एक बाज इतनी अच्छी उड़ान भर रहा है वहीं ये दूसरा बाज उड़ना ही नहीं चाह रहा.? सेवक बोला, जी हुजूर, इस बाज के साथ शुरू से यही समस्या है, वो थोडा उड़ता है और वापस आकर यही बैठ जाता है

अगले दिन पूरे राज्य में ऐलान करा दिया गया, कि जो व्यक्ति इस बाज को ऊँचा उड़ाने में कामयाब होगा उसे ढेरों इनाम दिया जाएगा, फिर क्या था, एक से एक विद्वान् आये और बाज को उड़ाने का प्रयास करने लगे, पर हफ़्तों बीत जाने के बाद भी बाज का वही हाल था, वो थोडा सा उड़ता और वापस उसी डाल पर आकर बैठ जाता ।

फिर एक दिन कुछ अनोखा हुआ, राजा ने देखा कि उसके दोनों बाज आसमान में उड़ रहे हैं, उन्हें अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति का पता लगाने को कहा जिसने ये कारनामा कर दिखाया था। वह व्यक्ति एक किसान था, अगले दिन वह दरबार में हाजिर हुआ, उसे काफी इनाम दिया गया और बाद राजा ने कहा,

मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूँ, बस तुम इतना बताओ कि जो काम बड़े-बड़े विद्वान् नहीं कर पाये वो तुमने कैसे कर दिखाया। उस बाज़ को उड़ना कैसे सिखाया.? किसान बोला राजा साहब…!

मैं तो एक साधारण सा किसान हूँ, ज्ञान की ज्यादा बातें तो मै जानता नहीं … मैंने तो बस वो डाल काट दी, बाज जिस पर बैठने का वो आदि हो चुका था, और जब वो डाल ही नहीं रही तो वो भी अपने साथी के साथ ऊपर उड़ने लग गया।

मतलब, मतलब ये की हम सभी ऊँची उड़ान भरने के लिए ही बने हैं, लेकिन कई बार हम जो कर रहे होते है, उसके इतने आदि हो जाते हैं कि अपनी ऊँची उड़ान भरने की क्षमता को ही भूल जाते हैं, हम बेमतलब की बातो की डाल पर बैठते आए हैं और इन्ही पर बैठे रह जाते

The Eagle and the Farmer

तो, तो क्या कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है इन से दूर रहे और अपने को क्या करना है उसके लगे रहे, यह कहानी आपको कैसी लगी और आगे आप किस विषय पर कहानी चाहते हैं कमेंट करके बताइए और हां इस कहानी को शेयर करना तो बिल्कुल भी ना भूले मिलते अगले आर्टिकल में तब तक राम-राम

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
उम्मीद है उपर्युक्त जानकारी या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Public Guide is a dedicated platform aimed at raising awareness and supporting child development. We conduct in-depth studies on mobile addiction, the impact of technology, and healthy lifestyles.

Company Info

© 2024 Created with Public Guide

error: Content is protected !!