स्मार्टफोन का बच्चों पर प्रभाव / Harmful Effects of Mobile Phones on Children

स्मार्टफोन का बच्चों पर प्रभाव

नई पीढ़ी के बच्चे स्मार्टफोन के साथ बड़े हो रहे हैं, इसका बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है इसको लेकर कुछ रिपोर्ट सामने आई है जिसे हर पेरेंट्स को जानना चाहिए तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं स्मार्टफोन का बच्चों पर प्रभाव से कैसे बचे

स्क्रीनटाइम से  बच्चों के विकास पर पड़ने वाले असर का मुद्दा उसे समय से चला आ रहा है जब टीवी बना था… मोबाइल ने इसे और ज्यादा बढ़ा दिया है, स्मार्ट डिवाइसेज तो टीवी से भी कहीं ज्यादा आकर्षक हो चुके हैं और बच्चे लगातार इनके चिपके रहते हैं…

एक नई स्टडी बताती है कि बहुत देर तक स्क्रीन देखने से माता-पिता और बच्चों के बीच कम्युनिकेशन गैप पैदा हो रहा है छोटे बच्चे जितना ज्यादा स्क्रीन देखते हैं उनका बोलना, सुनना और बात करना उतना ही कम हो जाता है और यह उनके दिमाग के लिए बुरा होता है

बड़े होकर बच्चे सीखने में कितने होशियार होंगे यह बचपन में उनके दिमाग के विकास से ही तय होता है, ऑस्ट्रेलिया में शोधकर्ताओं ने बच्चों पर एक स्टडी की. इस स्टडी में उन्होंने 200 छोटे बच्चों की नियमित निगरानी कर खास जानकारी जुटाई

यह स्टडी बच्चों के 12 महीने के होने से लेकर 36 महीने के होने तक चली इसमें बच्चों के कपड़ों पर स्पेशल रिकॉर्डिंग डिवाइस लगाए गए जो बच्चों और उनके पैरेंट्स की बात रिकॉर्ड करते थे, साथ ही आसपास मौजूद गैजेट्स की आवाज भी रिकॉर्ड होती, स्टडी में पाया गया कि18 महीने के बच्चे हर एक मिनट ज्यादा स्क्रीन देखने के साथ ही एक आवाज निकालना कम सीखते रहे है

2 साल के बच्चे कई सारी बातें करने लगते हैं लेकिन स्टडी में शामिल बच्चे जब 2 साल के हुए तो जिसे जितना ज्यादा समय स्क्रीन देखने में बिताया था वह बातचीत करने में उतना ही कमजोर रहा

3 साल के होने पर बच्चों में सबसे बड़ा अंतर दिखने लगा उस दौरान वह हर दिन करीब 3 घंटे तक स्क्रीन देख रहे थे और स्क्रीन के साथ बिताए हर मिनट के चलते वह अपने माता-पिता से औसतन 7 शब्द कम सुन रहे थे इसके अलावा स्क्रीन देखने में बिताई गए एक्स्ट्रा मिनट के कारण वह औसतन पांच आवाज कम निकाल रहे थे और कुल मिलाकर माता-पिता के साथ कम बातचीत हो रही थी

दिखने में छोटी से बात है 1 घंटे में 7 सब्द ही तो कम सुन रहे है But ये ही नीव के पत्थर है और इसका बच्चों के बौद्धिक विकास पर कितना फर्क पड़ सकता है शायद इस वक्त हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते

तो, तो क्या बच्चों को मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा दूर रखें और उन्हें अन्य फिजिकल एक्टिविटी के साथ जोड़ें …. जो बच्चे बार-बार मोबाइल देखते हैं या फिर ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को एजुकेशनल तरीके से व्यस्त रखना चाहते हैं उनके लिए खास तौर ने हमने पेश किया है टेबल टेनिस लर्निंग टॉय …इसकी और अधिक जानकारी या खरीदने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं 👉🏼 https://publicguide.in/learning-toy

स्मार्टफोन का बच्चों पर प्रभाव
👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
स्मार्टफोन का बच्चों पर प्रभाव / Harmful Effects of Mobile Phones on Children या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Harmful Effects of Mobile Phones on Children

  • स्मार्टफोन का बच्चों पर प्रभाव, स्मार्टफोन से बच्चों पर पढ़ने वाला दुष्प्रभाव, स्मार्टफोन के दुष्परिणाम, बच्चों पर मोबाइल का दुष्प्रभाव, बच्चों पर मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभाव, मोबाइल से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है, मोबाइल देखने से बच्चों पर क्या असर पड़ता है, ज्यादा मोबाइल देखने से क्या होता है, बच्चों के लिए मोबाइल कितना हानिकारक है, बच्चों पर मोबाइल का दुष्प्रभाव 
Harmful Effects of Mobile Phones on Children

Publicguide

all author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.