मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं / Create Strong Password

समय के साथ साथ बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन आम आदमी सामान्य सावधानियां बरतने से भी कतरा रहे हैं। अपने डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी जो चीज है वो है मजबूत पासवर्ड, लेकिन उपभोक्ता इसको नजरअंदाज और भारतीय तो इसमें दो और भी आगे है तो आज इस आर्टिकल में समझते है कि मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं –

Strong Password

एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी का सर्वे जारी हुआ था। सर्वे में बताया गया था कि पासवर्ड के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल पासवर्ड शब्द का ही होता है। है ना अजीब बात इससे से बड़ी बात की इसकी संख्या जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे। अकेले पासवर्ड शब्द का इस्तेमाल पासवर्ड बनाने के लिए 34.90 लाख बार किया गया। UPI Circle एक अकाउंट से 5 मोबाइल में UPI कैसे चलाएं जानिए A to Z

मजबूत पासवर्ड

पासवर्ड बनाने के लिए, पासवर्ड शब्द ही एकमात्र पसंदीदा शब्द नहीं है, बल्कि ऐसे और भी कई शब्द हैं जो आम तौर पर पासवर्ड बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, जैसे एक शब्द है- 123456, इस सब्द को भी 1.66 लाख बार पासवर्ड बनाया गया है, इसके अलावा इस रिपोर्ट में ऐसे कई आसान पासवर्ड बनाने का दावा किया गया है- जैसे

  • बिगबास्केट
  • गूगलडम
  • 1234567
  • 12345678
  • आईलवयू
  • पासवर्ड1
  • गेस्ट
  • फुटबॉल जैसे शब्दों को सबसे ज्यादा पासवर्ड बनाया गया है।

यह सर्वेक्षण कुल 30 देशों पर किया गया था और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी लूज पासवर्ड के प्रति उदासीनता दिखाते हैं।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन पासवर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, उन्हें हैक करना बेहद आसान है। कंपनी की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत में 10 में से 6 पासवर्ड 1 सेकंड से भी कम समय में हैक किए जा सकते हैं।

सबसे मजबूत पासवर्ड कौनसा है

ऐसे पासवर्ड को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है जिसको बनाने में 8 से 12 अक्षरों का इस्तेमाल किया गया हो। पासवर्ड जितना लंबा होगा, वह उतना ही सुरक्षित होगा और उसे हैक करना भी मुश्किल होगा। पासवर्ड बनाने के लिए अक्षरों के साथ-साथ संख्यात्मक और विशेष अक्षरों का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

Create Strong Password

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं

पासवर्ड बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, बिना सोचे समझे बनाया गया पासवर्ड न सिर्फ आपके अकाउंट को हैक करवा सकता है बल्कि ऑनलाइन फ्रॉड का कारण भी बन सकता है, इसलिए यहां कुछ ऐसे पासवर्ड बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए

  • कभी भी ऐसे पासवर्ड न बनाएं जो बहुत कमज़ोर हों, जैसे 1234567 या पासवर्ड1
  • पासवर्ड जो आपने पहले इस्तेमाल किए हों
  • पासवर्ड के लिए कभी भी अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर इस्तेमाल न करें
  • कभी भी किसी से पूछकर पासवर्ड न बनाएं
  • अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप हैकर्स से बच सकते हैं

सुरक्षित पासवर्ड

सुरक्षित या मजबूत पासवर्ड वह माना जाता है जिसे आप तो याद रख सकें, लेकिन किसी और के लिए उसका अनुमान लगा पाना लगभग नामुमकिन हो। तो चलिए जानते हैं कैसा पासवर्ड होना चाहिए

  • लंबे पासवर्ड मजबूत होते हैं, इसलिए 12 अक्षरों तक का पासवर्ड बनाएं, ध्यान रखें कि पासवर्ड कभी भी 8 अक्षरों से कम न हो।
  • अगर आप मजबूत पासवर्ड बनाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि कभी भी निजी जानकारी का इस्तेमाल न करें, जैसे कि आपका नाम, आपके बच्चे का नाम, किसी शहर का नाम, किसी गांव का नाम, किसी सड़क का नाम, जन्मतिथि आदि।
  • हमेशा अपने अलग-अलग अकाउंट जैसे – जीमेल अकाउंट, ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें
Create Strong Password

पासवर्ड को सुरक्षित कैसे रखे

जितना जरूरी एक मजबूत पासवर्ड बनाना है, उतना ही जरूरी है उस पासवर्ड को सुरक्षित रखना – इसलिए इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है जैसे

  • जहाँ तक संभव हो, आपको पासवर्ड याद रखना चाहिए, ताकि पासवर्ड चोरी होने या खो जाने का डर न रहे।
  • अगर आप पासवर्ड लिखकर रखते हैं, तो उसे अपने कंप्यूटर या हार्ड ड्राइव में न रखें।
  • अगर आपके पास बहुत सारे पासवर्ड हैं और उन्हें याद रखना मुश्किल है, तो आप पासवर्ड मैनेजमेंट टूल या ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ध्यान रखें कि ऐप भरोसेमंद होना चाहिए।

मजबूत पासवर्ड बनाने का तरीका

अगर आप हैकर्स का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको अपने सभी पासवर्ड मजबूत बनाने चाहिए। इसके लिए आपको 8 से 12 अक्षरों का पासवर्ड तैयार करना चाहिए और बीच-बीच में न्यूमेरिक और स्पेशल कैरेक्टर का भी इस्तेमाल करना चाहिए। मजबूत पासवर्ड कैसा होना चाहिए- जो आपको याद रहे लेकिन किसी और के लिए उस शब्द को जोड़ना या उसका मतलब निकालना मुश्किल या नामुमकिन हो

Create Strong Password

हैकर्स को पासवर्ड कैसे मिलता है

सामान्य पासवर्ड को हैकर्स आसानी से हैक कर लेते है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 में से 6 पासवर्ड 1 सेकंड से भी कम समय में हैक किए जा सकते हैं, ये हैं वो पासवर्ड जैसे

  • उपयोगकर्ता नाम को पासवर्ड बनाना
  • ग्राहक द्वारा अपना नाम या जन्मतिथि पासवर्ड बनाना
  • किसी शहर या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम को पासवर्ड बनाना
  • पासवर्ड को ऐसे शब्द बनाना जिसमें संख्यात्मक संख्याओं का उपयोग न हो

Create a Strong Password

पासवर्ड का इस्तेमाल यूजर की जानकारी को गोपनीय रखने के लिए किया जाता है। अगर अकाउंट में आईडी और पासवर्ड नहीं है तो कोई भी कहीं से भी उस अकाउंट को एक्सेस कर सकता है। इसलिए पासवर्ड अकाउंट पर प्रतिबंध लगाता है। इसलिए यूजर को हमेशा एक मजबूत पासवर्ड की जरूरत होती है और इसके लिए पासवर्ड कुछ अक्षरों को मिलाकर बनाया जाता है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए अक्षरों के साथ कुछ खास अक्षर और अंक भी जोड़े जाते हैं।

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
Create a Strong Password / मजबूत पासवर्ड बनाने का तरीका या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Public Guide is a dedicated platform aimed at raising awareness and supporting child development. We conduct in-depth studies on mobile addiction, the impact of technology, and healthy lifestyles.

Company Info

© 2024 Created with Public Guide

error: Content is protected !!