हमारे देश की ज्यादातर आबादी छोटे-छोटे गांवों और कस्बों में बसती है, लेकिन विकास के नाम पर आज भी गांवो के हालात ज्यादा अच्छे नहीं है, तो यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि भारत का सबसे सुंदर वह साफ सुथरा गांव कौन सा है. तो करेंगे पड़ताल Mawlynnong के बारे में, सटीक व सरल शब्दों में बस बने रहिए आर्टिकल के लास्ट तक

देश का सबसे खुबसूरत ग़ाव

मेघालय के एक बेहद खूबसूरत और अनूठे गांव मावलिननॉंग को देश का ही नहीं अपितु एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है। इस गांव की स्वच्छता और सुंदरता ने दुनिया भर के यात्रियों का मन मोह लिया है। यहां के लोग न केवल स्वच्छता के प्रति सचेत हैं, बल्कि वातावरण की सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति भी समर्पित हैं।

Mawlynnong / इस गाँव को एशिया के सबसे खूबसूरत गाँव का ख़िताब वर्ष 2003 में मिला था और उसके बाद वर्ष 2005 में भारत के सबसे स्वच्छ गाँव का ख़िताब मिल चुका है। यह ख़िताब एक ट्रेवल मैगज़ीन ‘‘डिस्कवर इंडिया’’ के द्वारा दिया गया। साल 2011 की गणना के अनुसार, यहां कुल 95 परिवार रहते हैं। आज यहाँ 100 में से लगभग 95 घरों में टॉयलेट हैं। एवं शत-प्रतिशत साक्षरता दर है। आइए, इस अद्भुत गांव की खोज में चलें —

भारत के सबसे सुंदर गांव तक कैसे पहुंचे

मावलिननॉंग गांव, मेघालय राज्य के ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित है। राज्य की राजधानी शिलांग से यह गांव करीब 80 किलोमीटर दूर है। गांव तक पहुंचने के लिए शिलांग से एक स्थानीय बस या टैक्सी से पहुंचा जा सकता हैं। ज्ञात रहे इस ग़ाव के किनारे देश की सबसे साफ नदी Umngot River भी बहती है

स्वच्छता का अद्भुत नमूना

मावलिननॉंग के लोगों का स्वच्छता के प्रति समर्पण इतना अधिक है कि गांव में कचरा देखने को भी नहीं मिलता है। यहां हर घर के बाहर एक बांस की टोकरी लटकी रहती है, जिसमें लोग कचरा डालते हैं, और नियमित रूप से गांव के कचरा प्रबंधन दल द्वारा सफाई की जाती है। गांव के चारों ओर लगी हुई बांस की टोकरीयों में अतिरिक्त कचरा डालने की व्यवस्था की गई है,

Mawlynnong ग़ाव के लोग इस इकट्ठा किये गये कचरे को ऑर्गेनिक खाद के रूप में तब्दील करते है। इससे खेतो के लिय तो खाद तैयार हो जाता है और गांव व सड़कों की स्वच्छता भी बनी रहती है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की यदि सड़क पर चलते हुए किसी ग्रामवासी को कहीं भी कचरा नज़र आता है तो वह रूककर पहले उसे उठाकर डस्टबिन में डालेगा फिर आगे जाएगा। यहां पर आने वाले विदेशी सैलानियों से कचरा फैलाने के बदले डोनेशन भी लिया जाता है।

Mawlynnong

सांस्कृतिक धरोहर एवं मातृसत्तात्मक परिवार

मावलिननॉंग / Mawlynnong गांव में जीवन का ढंग काफी अनूठा है। यहां के लोग काश्यप गोत्र के खासी जनजाति से हैं, जो मातृसत्ता व्यवस्था का पालन करते हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत परिवार की मुखिया एक महिला होती है और उस महिला की संपत्ति उसकी सबसे छोटी बेटी को दे दी जाती है। संपत्ति प्राप्त करने के बाद भले ही उस बेटी की शादी कहीं और हो जाए लेकिन वह अपने माँ के ही घर में रहती है और उसके बच्चों को उसकी माँ का ही सरनेम मिलता है।

Mawlynnong गांव की महिलाएं घरों की देखभाल के साथ-साथ कृषि, पशुपालन और व्यापार में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं। गांव की संगीत, नृत्य और हाथ की कारीगरी की परंपरा भी अद्वितीय है।

धूम्रपान, प्लास्टिक एवं थूकने पर प्रतिबंध

मावलिनॉन्ग गांव में धूम्रपान पर पूर्णतया रोक है, एवं प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है यहाँ के लोगो द्वारा कपड़े के बने बैग का उपयोग किया जाता है। तथा पूरे गांव में कहीं भी थूक नहीं सकते, निश्चित स्थान के अलावा। इन नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी वसूला जाता है।

Mawlynnong का प्राकृतिक सौंदर्य

मावलिननॉंग / Mawlynnong का प्राकृतिक सौंदर्य भी काफी निराला है। यहां के बागान, जंगलों और ऑर्गेनिक सब्ज़ी उत्पादन फार्मों के बीच में बसे, इस गांव को चारो और से घेरे हुए हरियाली ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। यहां के पर्वतीय दृश्य, अद्वितीय वनस्पतियाँ, झरनों और नदियों की गूंज एक अद्वितीय अनुभव देते हैं।

Mawlynnong ग़ाव में वर्षा के मौसम का वातावरण बेहद रोमानी होता है। यहां आने वालो का दिल करता है कि हम सदैव यही पर रहे। गांव में पेड़ों की जड़ों से बने प्राकृतिक पुल, सीमेंट से बनी स्वच्छ सड़के, शानदार पाइपलाइनयुक्त ड्रेनेज सिस्टम, डस्टबिन, सोलर लाइटें आदि की व्यवस्था है। चारों तरफ केले व सुपारी के पेड़ दिखाई पड़ते हैं। खूबसूरत रंग बिरंगी तितलियां व चहुंओर उन्मुक्त घूमती चिड़ियों की चहचहाहट बरबस ही मन मोह लेती है।

Mawlynnong के मुख्य आकर्षण

मावलिननॉंग में कई दर्शनीय स्थल हैं, जो बेहद खूबसूरत व प्रसिद्ध है कुछ प्रमुख स्थल –

  1. लिविंग रूट ब्रिज– यह एक प्राचीन और अद्वितीय जीवित जड़ों का पुल है, जो फिकस एलास्टिका वृक्ष जिसे हम रब्बर भी कह सकते हैं, कि जड़ों के साथ नदी के ऊपर प्राकृतिक रूप से बना हुआ है। यह पुल लगभग 500 साल पुराना है, और अभी भी स्थानीय लोग इसका उपयोग करते हैं। एवं सैलानी भी इसे देखने के लिए बहुतायत में आते है।
  2. द स्काई व्यू– यह एक बेहद आकर्षक और नई परियोजना है, जो पर्यटकों को गांव की विशालता और सौंदर्य का विस्तृत दृश्य प्रदान करती है। Mawlynnong गांव के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक “द स्काई व्यू” है जो काफी खूबसूरत जगह है। यहाँ एक टॉवर भी है जो 80 फीट ऊंचा है और पूरी तरह से बांस से बना है। इस टॉवर के ऊपर से बांग्लादेश देखा जा सकता है यह जगह परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने के लिए एकदम मस्त है।
  3. गांव का संग्रहालय- Mawlynnong में एक छोटा सा संग्रहालय भी है, जो गांव की सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास को संरक्षित करता है। इस संग्रहालय में आप खासी जनजाति की परंपरागत पोशाक, हथकरघा, औजार, और संगीत वाद्ययंत्र देख सकते हैं।
Mawlynnong

समर्थन और विकास

Mawlynnong के लोगों ने अपने स्वच्छता और वातावरण संरक्षण के प्रयासों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही, गांव के विकास के लिए निजी क्षेत्र, सरकारे, और गैर-सरकारी संगठनों का समर्थन भी मिला है। यह सहयोग गांव के बेहतर जीवन और आत्मनिर्भरता की दिशा में तीव्र गति से काम कर रहा है।

Mawlynnong गांव अविस्मरणीय, अद्वितीय और शिक्षाप्रद अनुभव प्रदान करता है। इस गांव की स्वच्छता, संरक्षण, संगठन, और इस गाव की जीवन शैली से पुरे देश को प्रेरणा मिलती है।

अगर आप Mawlynnong गांव की यात्कीरा करते हो या इसे पढ़ते समझते हो तो इस गाव की सरलता, सदाचार, और एकता का अनुभव करते हुए स्वयं को प्रकृति के निकटतम और सबसे शुद्ध रूप में महसूस करने का मौका मिलेगा। यह गांव आपको अपनी संस्कृति, धरोहर, और संगठन के बारे में सीखने के साथ-साथ वातावरण के प्रति समर्पण और लगन के महत्व को समझाने में मदद करेगा।

मावलिननॉंग गांव एशिया के सबसे साफ गांव के रूप में न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया भर के लिए एक शानदार उदाहरण पेश करता है। इस खूबसूरत और अद्वितीय गांव की यात्रा आपके जीवन के अनमोल अनुभवों में से एक होगी। जीवन में एक बार जरूर आप इस गांव की यात्रा करिएगा।

भारत में सबसे सुन्दर शहर कौन सा है

भारत में सुन्दरता को लेकर सेकड़ो शहरों के मध्य से किसी एक को अलग करना काफी मुश्किल काम है फिर भी राजस्थान का उदयपुर शहर सबसे सुन्दर शहर की श्रेणी में आता है यह शहर चारो और से खुबसुरत झीलों से घिरा हुआ है

Conclusion

उम्मीद है भारत का सबसे सुंदर गांव | Mawlynnong  का यह आर्टिकल आपकी सबसे सुंदर गांव से सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया