Mobile App Lone से सावधान | देनी पड़ सकती है जान

आज आम आदमी की दो बड़ी समस्याए है पहली मोबाइल सबसे जरुरी साधनो में से एक हो गया है दूसरी बढ़ती महंगाई और रोजगार का गिरता ग्राफ — अब ये जो आम आदमी का मुश्किल दोर है यह आपदा में अवसर वालो के लिय अमृत्काल है अब यहाँ सवाल ये की कोन है ये लोग – तो जवाब है Mobile App Lone वाले

Mobile App Lone क्या है

मोबाइल ऐप लोन एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण है जिसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लिया जा सकता है। यह प्रक्रिया डिजिटल होती है और इसे स्मार्टफोन के माध्यम से किया जा सकता है, जिससे यह तेज़, सुविधाजनक और उपयोगकर्ता के अनुकूल बन जाता है।

Mobile App Lone Fraud

Mobile App से Lone मतलब एक साथ पैसे फिर किस्तों में मोत. कैसे — मोजुदा दोर में बेरोजगारी और महंगाई के चलते युवाओ या प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के सामने एक बड़ी प्रोब्लम है “मनी प्रोब्लम “और इसी का फायदा उठा रहे है APP Lone देने वाली कम्पनिया

जल्द से जल्द lone पाने की चाहत रखने वाले लोग इनके झासे में आकर आवेदन करते है इस तरह के APP के जरीय कई कम्पनिया लुभावनी ब्याज दर पर बहुत ही कम समय में लोन देने का वादा करती है बाद में बकाया रकम की वसूली के लिय जोर -जबरदस्ती करती है और अपने मन की मर्जी से ब्याज लगाती है और इसके बाद ये कम्पनीया जल्द से जल्द पैसा लोटाने के लिए बाध्य भी करती है

APP Lone fraud

आज प्ले स्टोर पर बहुत सारे एसे App है जो तुरंत लोन दे देते है “बिना किसी ज्यादा ताम जाम के” इसके अलावा ये लोगों को कॉल करके भी अपना शिकार बना लेते है और लोग इनके झासे में भी आ जाते है तो आज हम जानते है की ये लोग app से lone केसे देते है

APP Lone fraud कैसे करते है

माना की ग्राहक को 25000 रूपए जरुरत है तो ये लोग ग्राहक से 3000 रूपए से लेकर 5000 रू तक तो प्रोसेसिग फ़ीस व GST के नाम पर ले लेते है अब ग्राहक के Account में आयेंगे 25000 रूपए और ग्राहक को lone चुकाना होगा 30000 रू और अगर अब ग्राहक क़िस्त समय पर जमा नही करा पाए तो ये लोग प्रतिदिन के हिसाब से प्लेंटी पर प्लेंटी लगाना शुरु कर देते है औए ये 30000 रू की राशी कुछ ही दिनों में 1 लाख तक पहुचा देते है

यह बात तो हुई लोने देने की और पैसा बढ़ाने की पर…. अब यहाँ यह जानना जरुरी है की ग्राहक ने उनको कुछ दिया ही नहीं तो ये वसूली कैसे करते है

करते क्या है — ये लोग ग्राहक को lone देते वक्त ही अपना जाल बिछा लेते है केसे….जब ग्राहक lone लेता है उसी वक्त ये लोग ग्राहक से एक App इंस्टाल करा लेते है ग्राहक जल्दी बाजी में उस App के सभी अक्सेस पर Allow कर देते है

अब आप सोचते होगे की इससे होता क्या है तो इससे होता ये है की जेसे ही ग्राहक उनके अक्सेस पर Allow करते है ये लोग ग्राहक के फ़ोन से उनके सभी पर्सनल DATA जेसे कॉन्टेक्ट नंबर, WhatsApp के सभी गुरुफ़ , मोबाइल स्टोरेज से फोटो विडियो इत्यादि सभी डाटा कॉपी कर लेते है और इन्ही data से ये ग्राहक को परेशान करना सुरु कर देते है

Mobile App Lone

अगर वो ग्राहक उनके द्वारा माँगा गया पूरा पैसा जमा नहीं कराता है तो ये लोग ग्राहक के कॉन्टेक्ट नम्बर का एक WhatsApp Group बनाते है और उस Group में उस ग्राहक के दोस्तों से लेकर रिश्कोतेदारों तक को जोड़ लेते है और फिर उस Group में उस ग्राहक की फोटो, विडियो डालकर गालिया देना सुरु कर देते है

यह एक तरीका है वसूली करने का जब उस ग्राहक के मोबाइल में कुछ संदिग्ध ना हो, अगर किसी ग्राहक के मोबाइल में कोई निजी फोटो या विडियो मिल जाय तो फिर ना पलेंटीया लगाईं जाती है और ना ही ब्याज वसूला जाता है फिर उसे ब्लेकमेल किया जाता है और समझोता कई लाखों में होता है और बड़ी बात ये की पैसा देने के बाद भी कोई गारंटी नहीं की वो उस डाटा को लिक नहीं करेंगे जो Mobile App lone को लेकर आत्महत्या के मामले आते है वो इसी तरह के होते है

lone लेने से पहले हमे क्या क्या ध्यान रखना चाहिए

APP Lone लेने से पहले कुछ जरुरी बाते जिनका हमेशा ध्यान रखन चाहिए …

  • lone ऑफर की नियम व शर्तो को ध्यान से पढ़े
  • किसी भी संदेह पूर्वक लिंक पर क्लिक ना करे
  • app को डाऊनलोड करने से पहले app की प्रमाणिकता को चेक कर ले
  • lone ऑफर की नियम व शर्तो को ध्यान से पढ़े
  • किसी भी संदेह पूर्वक लिंक पर क्लिक ना करे
  • app को डाऊनलोड करने से पहले app की प्रमाणिकता को चेक कर ले
  • मोबाइल app के जरिए lone लेने से बचे…. क्यों की आप के डोक्योमेंट के साथ फर्जीवाड़ा किया जा सकता है
  • lone लेने से पहले उस कम्पनी का रिकोड चेक कर ले …
  • lone देने वाली कम्पनी के बारे में RBI की वेबसाइट पर जाकर कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले

ध्यान दे अगर आप दुकानदार है या फिर आप किसी ऑफिस, मौल, वर्कशॉप के ऑनर है तो अपने शॉप पर अग्निसमन यंत्र यानि आग बुझाने का सिलेंडर जरुर रखे … इसमे सबसे बड़ी प्रोब्लम ये होती है की कहा से ख़रीदे, कैसे ख़रीदे …….तो इसका लिंक दिया गया जहा से आप इसे खरीद सकते हो

ये भी जाने….👇👇

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
उम्मीद है उपर्युक्त जानकारी या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!