करोड़ों लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई में से छोटी छोटी बचत को ज्यादा ब्याज के लालच में जमा कीया था, यह सोच कर की एक दिन यह राशि उनका सहरा बनेगी, पर हुआ क्या, की Sahara India कंपनी ही डूबी गई और साथ में डूब गई लोगों की उमीदे, लेकिन अब शुभ संकेत है

तो यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सहारा में फंसे हुए इन पैसों को निकालने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है और इस पोर्टल पर आवेदन कैसे किया जाएगा, किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी तो करेंगे पड़ताल सटीक और सरल शब्दों में बस बने रहिए आर्टिकल के लास्ट तक

Sahara India ग्रुप की चार कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करने वाले 10 करोड़ ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर है सहारा में सालों से फसे हुए पैसों के मिलने की प्रोसेस अब शुरू हो चुकी है इसके लिए सरकार द्वारा सीआरसीएस (CRCS) यानि सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया गया है

सहारा का पैसा किन लोगों को मिलेगा


सीआरसीएस पोर्टल के जरिए सहारा के उन ग्राहकों को पैसा वापस मिल जाएगा जिन्होंने Sahara India के ग्रुप की चार कोऑपरेटिव सोसाइटी में इन्वेस्ट किया था और उस इन्वेस्ट की अवधि पूरी हो चुकी है
यह चार सोसायटी है 👇👇

  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड
  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  • स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड
    इस पोर्टल के जरिए सहारा की इन 4 समितियों में इन्वेस्ट करने वाले 10 करोड़ ग्राहकों का पैसा लौटने की प्रॉसेस सुरु हो चुकी है जो आने वाले कुछ महीनों में पूरी हो जायेगी

Sahara India आवेदन कैसे करें

सहारा इंडिया / Sahara India में फंसे हुए पैसों के लिए आवेदन करने वाले पोर्टल को सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट www.cooperation.gov.in पर लॉन्च किया गया है. सहारा इंडिया के ग्राहक इस वेबसाइट पर जाकर इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए सीआरसीएस पोर्टल पर जाकर ग्राहक को अपने आधार के आखिरी चार अक्षर और मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे, ऐसा करने पर ग्राहक के मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा. अब SMS में आई ओटीपी दर्ज करने पर ग्राहकों को ऑफलाइन फॉर्म मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करना होगा

अब इस फॉर्म को भरकर कुछ निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ वापस स्कैन करके, CRCS पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति द्वारा ग्राहक की जानकारी की जांच की जाएगी तथा उसके बाद उस ग्राहक का निर्धारित पेमेंट उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

किन-किन दस्तावेज की जरूरत होगी

इस पोर्टल के जरिए रिफंड पाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. ग्राहक ने जिस कोऑपरेटिव में इन्वेस्ट किया है उस कॉपरेटिव के साथ उससे जुड़े हुए सभी दस्तावेज देने होंगे जैसे सदस्यता संख्या, खाता संख्या, जमा करने वाले व्यक्ति की केवाईसी, साथ ही जिन लोगों का रिफंड ₹50000 से ज्यादा है उनको पैन कार्ड भी देना होगा. यह जानकारी आवेदन करते वक्त पोर्टल पर देनी होगी

सहारा का पैसा कब तक आएगा

Sahara India के ग्राहकों द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के बाद ग्राहक को एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आवेदन की डिटेल और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होंगे इसके 15 दिन बाद एक दूसरा SMS प्राप्त होगा इन 15 दिन में उस ग्रह की सभी डिटेल्स को चेक किया जाएगा, अगर सभी जानकारी सही है तो अगले 30 दिन में ग्राहक को उसकी राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. कुल मिलाकर 45 दिन के अंदर सहारा के ग्राहकों को पैसे दे दिए जाएंगे

सहारा का कितना पैसा वापस मिलेगा

फिलहाल सुप्रीमकोर्ट द्वारा 5000 करोड़ रुपए ट्रायल के तौर पर ग्राहकों में वितरित करने के लिए सेबी को निर्देश दिए गए हैं, ध्यान रहे सेबी भारत सरकार की एक संस्था है जो शेयर मार्केट मोनिटर करने का काम करती है इस पोर्टल के जरिए उन ग्राहकों को ही पैसा वापस मिलेगा जिनके निवेश की मेच्योरिटी पूरी हो चुकी है
पहले ट्रायल में कुल 4 करोड निवेशकों को पैसा दिया जाएगा व अधिकतम 10,000 रूपए मिलेंगे मतलब जिन ग्राहकों की जमा पूंजी 10000 से कम है उनको पूरा पैसा मिल जायेगा जबकि ऐसे ग्राहक जिनका निवेश 10000 से ज्यादा है तो फ़िलहाल उनको 10000 ही मिलेंगे
अगर यह ट्रायल सफल रहा तो इसके बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट से 10,000 से ज्यादा अमाउंट वाले लोगों को पैसा देने के लिए आवेदन किया जाएगा ताकि 10,000 से ज्यादा राशि वाले ग्राहकों को भी पूरा पैसा लौटाया जा सके,

फिलहाल एक करोड़ सात लाख ग्राहक ऐसे हैं जिनकी जमा पूंजी 10000 या 10000 से कम है मतलब इन सभी ग्राहकों को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा

सहारा में कितना पैसा फसा है

सहारा ग्रुप की चारों सोसाइटी जिनकी स्थापना 2010 से 2014 के बिच की गई थी इन चारों सोसायटीयो द्वारा कुल 10 करोड़ ग्राहकों से 86000 करोड से ज्यादा रुपए जुटाए थे … इनके अलावा सहारा ग्रुप की दो अन्य कंपनियां भी थी

  • सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन / Sahara India Real Estate Corporation
  • सहारा इंडिया हाउसिंग कॉरपोरेशन / Sahara India Housing Corporation
    इन दोनो कंपनियों में 3 करोड से ज्यादा ग्राहकों के 25000 करोड रुपए फंसे हुए हैं, वहीं मार्च 2023 तक सेबी के पास सारा इंडिया ग्रुप के कुल ₹24000 करोड़ की पूंजी जमा थी

आवेदन यहाँ करे Click Here

sahar india

यह भी जाने 👇👇

👉भारत की सबसे खुबसूरत नदी – उमनगोट | Beautiful Umngot River
👉भारत का सबसे सुंदर गांव | India’s best village Mawlynnong