SBI (State Bank of India) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है यह भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ साथ दुनियाभर में 45 से ज्यादा देशों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। SBI की स्थापना 1 जुलाई 1955 को की गई थी। एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों को नए नए फीचर्स और सुविधाएं देती रहती है और इन्हीं में से एक है SBI Yono
योनो
SBI अपनी विस्तृत शाखाओं और डिजिटल सेवाओं के माध्यम से विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है जैसे कि जमा, ऋण, इन्वेस्टमेंट, विदेशी मुद्रा, क्रेडिट कार्ड, बीमा, शोपिंग इत्यादि। SBI ने अपनी सेवाओं को आधुनिक बैंकिंग तकनीक के साथ और ज्यादा समृद्ध व विकसित किया किया है जैसे — इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, SBI Yono
पैनकार्ड को लिंक क्यों करना चाहती है सरकार 👉 Click Here
SBI Yono क्या है
SBI Yono (You Only Need One) एक डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन है, जिसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए विकसित किया है। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधाजनक और आसान बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है
Yono क्या काम करता है
एसबीआई द्वारा जारी किया गया एक ऐसा मोबाइल ऐप जिसे ग्राहक निशुल्क डाउनलोड करके बैंकिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य जैसे अकाउंट खोलने, डिपॉजिट, ट्रांसफर, रिचार्ज, लोन, सम्बंधित कार्य कर सकते हैं
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं
Yono SBI एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो SBI ग्राहकों की जरूरतमंद सभी वित्तीय सेवाओं को एक ही ऐप पर उपलब्ध करवाता हैं यदि आप एसबीआई योनो रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें
- एसबीआई योनो रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में योनो ऐप / YONO डाउनलोड करना है यह ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है
- मोबाइल फोन में योनो ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें
- योनो मोबाइल में ओपन हो जाने के बाद दो ऑप्शन मिलेंगे Existing Customer और New Customer आपको Existing Custome ऑप्शन को सिलेक्ट करना है
- यहां फिर से एक नई स्क्रीन ओपन होगी जहां पर आप को फिर से रजिस्ट्रेशन के लिय दो ऑप्शन दिखाई देंगे— एटीएम कार्ड से और अकाउंट डिटेल के द्वारा
- अकाउंट डिटेल ऑप्शन से आपको ब्रांच में जाना होगा इसलिए आप यहां पर Register with My ATM Card ऑप्शन को सिलेक्ट करें
- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जहां पर CIF Number / Account Number और Date of Birth का ऑप्शन होगा, इन सब को भरकर Submit पर क्लिक करें
- अब आपके अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसे उपयुक्त बॉक्स में भरकर Next बटन पर क्लिक करें
- अब यहां पर जो नई स्क्रीन आ रही है उसमें ऑप्शन ATM Card Number मैं अपने एटीएम कार्ड के नंबर डालें व इसके नीचे दिए गए बॉक्स में एटीएम के पिन नंबर डालकर Next पर क्लिक करे
- अब यहां पर आपको अपने अकाउंट से संबंधित डिटेल दिखाई देगी जिसे चेक करके Next बटन पर क्लिक कर दें
- अब यहां पर आपको अपने अकाउंट का ऑनलाइन बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा, आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी यूजरनेम और पासवर्ड बना सकते हैं फिर Submit पर क्लिक कर दें
- अब आपके द्वारा योनो एप ओपन करने के लिए 6 नंबर का MPIN सेट करना होगा, अपनी इच्छा अनुसार MPIN सेट करके Submit पर क्लिक करे
- अब आपके सामने कांग्रेचुलेशन का एक मैसेज आयेगा और आपका एसबीआई योनो एप चालू हो जाएगा
SBI Yono App ke Fayde in Hindi
एसबीआई योनो एक डिजिटल बैंकिंग ऐप है जो भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है यह ऐप सबीआई (State Bank of India) ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन से बैंकिंग कार्यों को आसान व सुविधाजनक बनाता है यह यूज करने में काफी आसान, तेज और सुरक्षित ऐप है इस ऐप के कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित है
- सरल और उपयोग में आसानी – एसबीआई योनो ग्राहकों के लिए अनुकूल मोबाइल ऐप है जो उपयोग में काफी ज्यादा आसान और सुरक्षित है एसबीआई ग्राहक इसके माध्यम से अपने बैंकिंग खाते के बारे में कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पैसे भेज सकते हैं और अन्य विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग भी इसी SBI Yono ऐप के माध्यम से कर सकते हैं
- एक ही स्थान पर सभी सेवाएं – एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई बैंक के ग्राहक बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे पैसे स्थानांतरण, बिल भुगतान, ऑनलाइन खरीदारी, लोन आवेदन, शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड… आदि कई प्रकार की सेवाओं का लाभ एक ही ऐप पर ले सकते हैं
- तेजी से लेनदेन – SBI Yono ऐप के माध्यम से लेन देन यानी ट्रांजैक्शन तेजी के साथ और सुरक्षित हो जाता है ग्राहक अपने मोबाइल फोन से कुछ इक्लिक में पैसे भेज सकते हैं
- डिजिटल खाता ओपन — SBI Yono एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक घर बैठे ही आसानी के साथ एसबीआई बैंक में अपना नया बैंक खाता खोल सकते हैं इसके लिए ग्राहक को बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होती है
एसबीआई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
SBI भारत के सबसे बड़े बैंक के साथ साथ देश की आर्थिक संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। SBI बैंक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारीया –
- एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।
- एसबीआई एक सरकारी बैंक है जिसकी स्थापना 1955 में की गई थी
- SBI एक नेशनल फाइनेंस कंपनी है और इसका मुख्यालय मुंबई में है।
- SBI विभिन्न बैंकिंग उत्पादों जैसे जमा, उधार, निवेश, बीमा और विदेशी मुद्रा आदि प्रदान करता है।
- SBI भारत की अकेली बैंक है जो फोर्ब्स 2021 की सूची में विश्व के 500 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
- SBI ग्राहकों के लिए विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ निर्देश, सलाह और आईटी समाधान भी प्रदान करता है।
- SBI ने देशभर में बचत खातों के लिए व आम आदमी को बैंकिंग से जोड़ने के Jan Dhan खाते शुरू किए थे
- SBI भारत भर में 24,000 से अधिक बैंक शाखाओं, 58,000 से अधिक ATM और एक विश्वसनीय YONO डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
SBI Yono का उपयोग कैसे करे
SBI YONO / You Only Need One एप्लिकेशन एक बहुत ही उपयोगी ऐप है, जिसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए विकसित किया है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने सभी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
- SBI Yono का उपयोग करने के लिए एंड्राइड मोबाइल होना जरूरी है
- एप्लिकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें। ऐप दो भाषाओं में उपलब्ध है, इसलिए आप इसे हिंदी या अंग्रेजी में उपयोग कर सकते हैं।
- एप्लिकेशन को खोलें और “New User” या “Register” बटन पर क्लिक करें।
- SBI Yono का रजिस्ट्रेशन करें इसकी प्रोसेस आर्टिकल में ऊपर बताई जा चुकी है
- आपके खाते को सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद, आप सभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
योनो ऐप से पेमेंट कैसे करें
एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए योनो ऐप में कई ऐसे फीचर्स डाले हैं जिसकी मदद से काफी जरुरी काम आसान हो जाते हैं जैसे कि पेमेंट पेमेंट करना, योनो ऐप की मदद से एसबीआई का कोई भी ग्राहक तीन प्रकार से पेमेंट कर सकता है
- Quick Transfer – क्विक ट्रांसफर की मदद से कोई भी ग्राहक योनो ऐप के द्वारा 1 दिन में अधिकतम ₹25000 ट्रांसफर कर सकता है यह ट्रांसफर एसबीआई बैंक या अन्य किसी भी बैंक में किया जा सकता है
- Add Beneficiary – एड बेनिफिशियरी के लिए, पहले ग्राहक द्वारा लाभार्थी का अकाउंट ऐड करना होता है जिसको अप्रूवल मिलने में कुछ समय लगता है इसके बाद 1 दिन में अधिकतम ₹10 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है
- Yono Cash – एसबीआई योनो का बहुत ज्यादा उपयोगी और सुविधाजनक पिक्चर्स है इसके द्वारा एसबीआई योनो यूज करने वाला ग्राहक Yono Cash के द्वारा 1 दिन में अधिकतम ₹20हजार तक का कैश विड्रोल कर सकता है
योनो से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर / FAQ
SBI YONO / योनो एसबीआई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को इस आर्टिकल में कवर कर लिया गया है फिर भी कई ऐसे सवाल जो आपके मन में हो या जानने की इच्छा हो तो ऐसे ही सवालों के जवाब नीचे दिए जा रहे हैं जहां से आप और ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकते हो
क्या हम बिना एटीएम के योनो इस्तेमाल कर सकते हैं
एसबीआई ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के YONO का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए या तो ग्राहक के पास पहले से नेटबैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड होने चाहिए या फिर योनो रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी बैंक शाखा में संपर्क करना होता है
क्या मैं योनो ऐप से पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं
योनो ऐप से पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है Quick Transfer प्रतिदिन अधिकतम 25हजार व Add Beneficiary द्वारा अधिकतम ₹10लाख तक का पेमेंट किया जा सकता है साथ ही Yono Cash द्वारा ₹20000 तक कैश विड्रोल भी किया जा सकता है
क्या मैं योनो से 10 लाख से ज्यादा ट्रांसफर कर सकता हूं
सामान्य अकाउंट के लिए यह अधिकतम सीमा है लेकिन फिर भी बैंक द्वारा विशेष परिस्थिति या ग्राहक की जरूरत के अनुसार अकाउंट प्रोडक्ट कोड को चेंज करके इस सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है
एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें
एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी सुरक्षा के योनो पर्सनल लोन भी ऑफर करता है यह लोन ग्राहक के क्रेडिट स्कोर, आय और भुगतान की क्षमता के आधार पर दिया जाता है इसके लिए ग्राहक SBI YONO से घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं और पैसा भी प्राप्त कर सकते हैं
एसबीआई योनो कस्टमर केयर नंबर
SBI Yono अपने ग्राहकों को होने वाली सुविधाओं से बचाने के लिए कस्टमर केयर सर्विस भी प्रदान करता है जिसके नंबर है 1800 1234 / 1800 112211 / 18002100 , किसी भी नंबर पर SBI Yono ग्राहक सम्पर्क कर सकते है
उम्मीद है SBI Yono kya hai | Yono App Installation | yono app usage | Yono App Advantages का यह आर्टिकल आपकी Yono से सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारी को वीडियो के रूप में जाने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें, शुक्रिया
यह भी जाने 👇👇
👉👉 पैनकार्ड को लिंक क्यों करना चाहती है सरकार | PAN card Link