श्रीमाधोपुर विधानसभा चुनाव परिणाम | Srimadhopur Result

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में रोचक मुकाबला रहा। Srimadhopur Result

Srimadhopur 6 नवंबर 2023 को नामांकन दाखिल करने के उपरांत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला… चुनाव की तारीख आते आते यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया… चुनाव के दिन 25 नवंबर 2023 को सभी उम्मीदवारों के पक्ष में बड़े जोश खरोस के साथ मतदान किया गया।

ध्यातव्य रहे कि इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त समय भी दिया… मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 घंटे हुआ… इसके चलते मतदान प्रतिशत भी 74.96% हुआ जिसमें EVM मशीन से 74.13% हुआ तो पोस्टल बैलेट से 0.83% मतदान हुआ।
ज्ञात रहे कि पिछली बार 74.06% मतदान हुआ था।

Srimadhopur में कांग्रेस से दिपेन्द्र सिंह, व भाजपा से झाबर सिंह खरा के बीच कड़ा मुकाबला रहा

राजस्थान की हॉट सीट 👉 लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

त्रिकोणीय मुकाबले पर एक नजर 👉 डीडवाना विधानसभा चुनाव परिणाम

धोद किसके नाम 👉 धोद विधानसभा चुनाव परिणाम

Srimadhopur Result 2023

श्रीमाधोपुर / Srimadhopur विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 में झाबर सिंह खरा विजय रहे

उम्मीदवारपार्टी स्थानप्राप्त वोट अंतर
झाबर सिंह खराभाजपाविजय 8108014459
दिपेन्द्र सिंहकांग्रेस 66621
बलराम निर्दलीय 41588
अशोक कुमार आप 1209
सीता देवी बीएसपी 887
फूलचंद अग्रवाल निर्दलीय727
मनोज कुमार LJP 722
झाबर सिंह निर्दलीय632
नंदू कंवर निर्दलीय290
Nota 2676

Srimadhopur Result FAQ

श्रीमाधोपुर विधानसभा से चुनाव किसने जीता

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में Srimadhopur सीट से देवेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज की थी इस चुनाव में सुरेश मोदी को 49% के साथ 90941 मत प्राप्त किए थे इस चुनाव में इनके निकटतम प्रतिद्वंदी झाबर सिंह खरा रहे थे

Srimadhopur Result

उम्मीद है की उपर्युक्त / Srimadhopur जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉रहस्य पाक पनडुब्बी के साथ भारत ने क्या किया था
👉राजस्थान में कांग्रेस के बड़े सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Public Guide is a dedicated platform aimed at raising awareness and supporting child development. We conduct in-depth studies on mobile addiction, the impact of technology, and healthy lifestyles.

Company Info

© 2024 Created with Public Guide

error: Content is protected !!