आयुष्मान भारत योजना जिसे जन आरोग्य PMJAY योजना के नाम से भी जाना जाता है जिसका मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवाओ को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाना है
इस योजना की पहल भारत के प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” द्वारा 14 अप्रेल 2018 को “ भीमराव अंम्बेडकर ” जयंती के दिन ‘रांची झारखण्ड’ से की गई थी, पहले इसका नाम था “राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना” जिसे बदल कर अब इसका नाम “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” (PMJAY) कर दिया गया है यह योजना भारत के लगभग पचास करोड़ लोगो को कवर करती है इसका मुख्य उदेश्य है “किसी को पीछे नही छोड़ना”
आयुष्मान योजना क्या है
भारत सरकार द्वारा सुरु की गई एक एसी योजना है जिसका उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों में लगने पैसो से होने वाले आर्थिक बोझ को कम करना है, इससे ना केवल गरीबों को मुक्त में इलाज मिलेगा बलकी आर्थिक असमानता का भी संतुलन बना रहेगा
आयुष्मान योजना की विशेषताए
आयुष्मान / PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजनाओ मै से एक है PM-JAY का लाभ भारत की कुल आबादी के निचले 40% लोगो को मिलेगा, जो क्रमश: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के सामिल है इसमें लाभानवित परिवार को अस्पताल में भर्ती माध्यमिक और तृतीय उपचार होने के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का केशलेस उपचार मिलेगा. इसमें लाभार्ती अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले का खर्च और 15 दिन बाद तक का खर्च कवरेज कर सकता है जिसमे कुल 1400 प्रतिक्रियाओं को कवर किया गया है!
आरोग्य योजना आवेदन कैसे करे
आयुष्मान भारत के लिए आवेदन या पात्रता जांचने के लिए निम्नबिन्दुओं का ध्यान रखे
- आयुष्मान भारत के लिए आवेदन या पात्रता जांचने के लिए आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जाये
- मुख्यपृष्ठ पर ‘क्या में सहमत हु ’ पर क्लिक करे.
- जब नया पेज खुलेगा तो आपसे मोबाइल नंबर डाले उसके बाद केप्चर कोड डाले फिर “जेनरेट OTP” पर क्लिक करें
- उसके बाद OTP आयेगी तो आपको OTP डालना है सत्यापित OTP पर क्लिक करे
- फिर नया पेज कुलेगा जिसमे आपको नाम,आधार नंबर,राज्य,जिला, गांव,आयु,और परिवार के सदस्यों और आय के बारे में जानकारी पूछी जाएगी जो आपको भरना है
- सभी विवरण भरने के बाद आपको सबमिट करना है
- इसके बाद आपका आयुष्मान भारत के लिए आवेदन हो जायेगा..
या आप इसका आवेदन आयुष्मान भारत APP डाउनलोड करके उसमे भी कर सकते है इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर लिंक है तो ही कर सकते है मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप किसी भी E- MITRA पर जाकर या किसी भी रोजगार सेंटर से बायोमेट्रिक से आवेदन करा सकते है
आरोग्य योजना की पात्रता
- इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिन परिवारों की मुखिया महिला है या कोई 18 से 59 का कोई वयस्क न हो
- परिवार में कोई विकलांग हो कोई सक्षम नही हो
- जिन परिवारों की वार्षिक आय 3,00,000 से कम हो वो इसका आवेदन कर सकता है
- अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लोग
- ऐसे परिवार जो मजदूरी करते है जिनका घर मजदूरी से चलता है मजदूरी करके जीवन यापन करते है
- भूमिहीन परिवार जिनके पास खेती करने के लिए नाम मात्र की जमीन है या जिनके पास बिलकुल जोतने को जमीन नही है
- इसके किसी भी जाती,लिंग,या धर्म का कोई हस्त्षेप नही हैं जो गरीबी रेखा से निचे है वो सब इसका आवेदन कर सकते है और 5 लाख तक का उपचार करा सकते है
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ग्रामीण और शहरी आवेदन मापदंड क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उदेश्य 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है जिसमे सारे निम्न आय वाले या मध्यम आय वाले परिवारो को शामिल किया गया है इन दश करोड़ परिवारों में से 8 करोड़ ग्रामीण परिवार और 2.33 शहरी परिवार शामिल है साथ ही साथ ये भी उदेश्य है की 50 करोड़ व्यक्तिगत लाभार्थियों को पूरा करना है अब बात रही अपनी पात्रता को जांचना तो हम पहले भी बात कर चुके है की आप इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाँच सकते है हाँलांकि इसके पूर्व कुछ शर्ते है जिनके द्वारा यह चुना जाता है की कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है और कौन नही उठा सकता है इसके लिए सरकार ने ग्रामीण और शहरी दोनों मापदंडो को अलग-अलग रखा है क्युकी गाँवो में आवास,आय और अन्य संशाधनो की कमी के कारण दोनों के मापदंड अलग-अलग है
ग्रामीण मापदंड
राष्ट्रिय नमूना सर्वेक्षण के 71वे दौर से पता चलता है की 85% परीवारो के पास स्वास्थ्य बिमा नही है इसके अलावा 24% परिवार पैसे उधर लेकर स्वास्थ्य का उपचार करवाते है आयुष्मान भारत योजना का मुख्य लक्ष्य इन परिवारों को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य का उपचार हेतु सहायता प्रदान करवाना है यह योजना 2011 की जनगणना के आंकड़ो के अनुसार जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवार है उन परिवारों की सहायता करना
ग्रामीण क्षेत्रो में आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है
- जो अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाती के परिवार है
- जो व्यक्ति भिक्षा मांगकर अपनी जीवन याचिका चलते है
- ऐसे परिवार जिसमे 16 से लेकर 59 साल तक की आयु का कोई पुरुष न हो
- ऐसा परिवार जिसमे एक व्यक्ति शारीरिक रूप से विकलांग हो
- भूमिहीन परिवार जिनके पास खेती करने के लिए नाम मात्र की जमीन है या जिनके पास बिलकुल जोतने को जमीन नही है
- ऐसे परिवार जो मजदूरी करते है जिनका घर मजदूरी से चलता है मजदूरी करके जीवन यापन करते है
- आदिम जनजाति समुदाय
- क़ानूनी तोर पर रिहा किए बंधुआ मजदुर
- ऐसे परिवार जो किराये के मकान में रहते है या एक कमरे में रहते है या कोई कच्चे मकान में रहते है
- सड़को पर ठेला लगाने वाले तथा अपने साथ पूरी दुकान रखने वाले परिवारों को इनका लाभ मिलेगा
शहरी मापदंड
राष्ट्रिय नमूना सर्वेक्षण के 71वे दौर से पता चलता है की 82% शहरी परिवार के पास जीवन बिमा नही है इसके अलावा शहरी परिवार में 18% ऐसे परिवार है जो कहीं न कहीं से पैसे उधार लेके अपना स्वास्थ्य उपचार करवाया है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से इन सभी परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य उपचार कराने से बहुत लाभ मिलेगा 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे ज्यादा शहरी श्रमिक को मदद मिलेगी क्युकी शहरों में ज्यादा भुखमरी होने के कारण लोग समय पर उपचार नही करा पाते जिसकी वजह से उनकी मोतें होती है. उन गरीब परिवारों के लिए ये कोई वरदान से कम नही होगा जब वो अपना 5 लाख तक का उपचार किसी भी बड़े से बड़े अस्पताल में करवा सकते है
शहरी क्षेत्रो में आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है
- धोबी, इस्त्री करने वाला
- चोकीदार, परिवहन कर्मचारी
- सफाई कर्मचारी ,मोची,फेरीवाले,कूड़ा उठाने वाले ,सडको और फुटपातो पर रहने वाले
- माली , मजदुर ,कारीगर ,दर्जी ,मोची
- प्लम्बर ,राजमिस्त्र,निर्माण श्रमिक ,कुली,वेल्डर,पेंटर,और सुरक्षा गार्ड
- सहायक,छोटे प्रतिष्ठानो में चपरासी,डिलीवरी बॉय,दुकानदार, और वेटर
इसके किसी भी जाती, लिंग या धर्म का कोई हस्त्षेप नही हैं जो गरीबी रेखा से निचे है वो सब इसका आवेदन कर सकते है और 5 लाख तक का उपचार करा सकते है
आयुष्मान भारत योजना या PM-JAY के तहत कौन-कौनसी बीमारियों को कवर किया गया है ?
आयुष्मान भारत योजना के तहत माध्यमिक और तर्तीये देखभाल में मदद करेगा PM-JAY योजना में सभी सार्वजनिक या निजी अस्पतालों में इसमें 1350 से अधिक चिकित्सा पैकेज के लिए कवरेज किया गया है
राजस्थान में आयुष्मान योजना
राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाई गई चिरंजीवी योजना जो की लगभग बंद हो गई है इसको लेकर राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा स्वास्थ्य मोडल में बदलाव किए जा रहे है सभी जिलाधिकारी को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है जिनको 26 जनवरी 2024 तक पूरा करना है हालाँकि बीजेपी सरकार के सबसे बड़ी समस्या ये है की गहलोत द्वारा चलाई गई चिरंजीवी योजना का कवरेज 25 लाख का था जबकि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना का कवरेज 5 लाख का ही है जिसके लिए राजस्थान के लोगो को इसमें ही एक बार संतोष करना पड़ेगा.. हालाँकि सरकार ने ये हिदायत दी है की इसका स्तर बढ़ सकता है ये आने वाले दिनों में तय होगा
PMJAY के अंतर्गत मुख्य बीमारियाँ
- कैंसर
- कौरोना
- हार्ट अटैक
- डेंगू
- चिकुनगुनिया
- मलेरिया
- घुटना व कुल्हा प्र्त्यारोपण
- नि:संतानता
- मोतियाबिंद
तथा अन्य और भी बिमारिया जिसका 5 लाख तक का उपचार आयुष्मान भारत योजना के तहत होगा
अत: आज ही अपने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) में आवेदन कर के कार्ड बनवा ले ताकि आपकी स्वास्थ्य सुरक्षा की गांरटी अब भारत सरकार की होगी
उम्मीद PMJAY Scheme क्या है या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें, शुक्रिया
PM-JAY FAQ
PM-JAY क्या है
भारत सरकार द्वारा सुरु की गई एक एसी योजना है जिसका उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों में लगने पैसो से होने वाले आर्थिक बोझ को कम करना है
यह भी जाने 👇