आधारकार्ड में बड़ा बदलाव | अब महज पहचान का प्रमाण रह गया है Aadhar Update

Aadhar Update – 2009 में भारतीय लोगों की पहचान को बायोमेट्रिक और जननांकीय डाटा की जानकारी लिए आधार कार्ड बनना शुरू हुआ था… शुरूआती दौर पर लोगों को इसकी गोपनीयता और बायोमेट्रिक डाटा सुरक्षा को लेकर चिंता थी, लेकिन आधार प्राधिकरण द्वारा लगातार सुप्रीम कोर्ट के सवालों और जनता की शंकाओं के समाधान के लिए जवाब भी दिया और सिस्टम में भी बदलाव किया।

Aadhar Update

लगातार बदलावों के चलते अब आधार कार्ड बायोमेट्रिक पहचान लिए हुए डाटा सुरक्षा के साथ एक मजबूत दस्तावेज बन चुका है जो लोगों को बायोमेट्रिक पहचान को थामे हुए हैं।

हाल ही में इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा बदलाव किया है… अब आधार कार्ड को जन्मतिथि की पहचान के रूप में बतौर दस्तावेज इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि लगातार इसको लेकर शिकायतें आ रही थी ऐसे में आधार प्राधिकरण द्वारा इसे महज पहचान का दस्तावेज ही रखा है।

देशभर में विभिन्न घुसपैठियों द्वारा पूर्व में जालसाजी करते हुए आधार जारी करवा लिए जाने के साक्ष्य मिलने पर आधार कार्ड को वो लोग नागरिकता पहचान पत्र के रूप में मानने लगे थे हाल ही में जो बदलाव किया गया है उसमें यह स्पष्ट रूप सै लिखा गया है कि आधार कार्ड महज पहचान का दस्तावेज है यह किसी प्रकार की नागरिकता को प्रमाणित नहीं करता है।

लिहाज़ा अब आधार न तो जन्मतिथि का प्रमाणन दस्तावेज है न ही यह नागरिकता पहचान का दस्तावेज है, यह लोगों की बायोमेट्रिक पहचान लिए एक सामान्य डॉक्यूमेंट रह गया है जिसके चलते आप अपनी बायोमेट्रिक पहचान को साबित कर सकते हैं कि जो कार्ड मैं दर्ज़ जानकारी है वहीं व्यक्ति आप ही हैं बाकी कोई और जानकारी नहीं है।

आधार सेवाओं का प्रयोग कर आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं आप आधार जनित वर्चुअल आईडी (वी.आई.डी.) जारी करवा सकते हैं जो आपकी पहचान को सुनिश्चित करती आईडी है… वहीं आधार पोर्टल के जरिए आप ऑनलाइन पता अद्यतन प्रक्रिया अपना कर अपने एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं।

आधार प्राधिकरण द्वारा आधार के डाटा को सुरक्षित हस्तानांतरित करने के विकल्प के तौर पर सुरक्षित क्यू. आर. कोड रीडर (बीटा) डाला है जिसे स्कैन करके सम्बंधित व्यक्ति जानकारी को साझा किया जा सकता है।

आधार प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड में किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक / अनलॉकिंग करने की सुविधा दी गई है इसके जरिए अब आप की अनुमति के बिना कोई बायोमेट्रिक पहचान और डाटा सुरक्षा के साथ गड़बड़ी नहीं कर पाएगा।

आधार प्राधिकरण द्वारा आधार पेपरलेस ऑफ़लाइन ई-केवाईसी के लिए भी अपडेट किया है जिसके जरिए पहचान सुरक्षित हस्तानांतरित हो सके कोई निजता आधारित गड़बड़ी भी नहीं हो पाए।

आधार प्राधिकरण द्वारा जन-धन, आधार और मोबाईल की तिकड़ी यानी JAM के जरिए नगद हस्तानांतरण यानी डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को बेहद सुरक्षित किया… अब बिना छीजत के नगद लाभ हस्तानांतरण संबंधित लाभार्थी को हो रहा है।

अब अगर नया आधार कार्ड डाउनलोड किया जाता है तो कुछ इस प्रकार से प्रदर्शित होता है

Aadhar Update

आधार प्राधिकरण द्वारा हो रहे बदलावों के प्रति जागरूक रहें … देश दुनिया में हो रहे विभिन्न बदलावों के प्रति जागरूक रहने के लिए हमसे जुड़ें रहे।

Aadhar Update FAQ

आधार कार्ड क्या है

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा अपने नागरिको को दिया जाने वाला एक व्यक्ति पहचान प्रमाणपत्र है। यह व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इसमें व्यक्ति का नाम, आधार संख्या, जन्मतिथि, लिंग, पता, फोटो और बायोमेट्रिक डेटा शामिल होता है।

आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड को Online और Offline दोनों Method से अपडेट किया जा सकता है आधार कार्ड की कुछ जानकारिया घर बैठे OTP के माध्यम से की जा सकती है तो कुछ अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र का विजिट करना होता है जहा बायोमेट्रिक स्केन के बाद ही अपडेट किया जा सकता है

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने –

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया | Kuldhara की कहानी
👉प्रकाशवान होती आभानगरी – डीडवाना | Abhanagari का हर घर रौशन

Leave a Comment

error: Content is protected !!