प्रकाशवान होती आभानगरी – डीडवाना | Abhanagari का हर घर रौशन

श्री चेतन चौधरी के विधायक बनने से पूर्व, क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में जब गाँव ढाणियों में प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया कि मुख्यतः गरीब और किसान तबके के लोग, जो ढाणियों में बसे है उनके बिजली कनेक्शन न होने के कारण उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ता था तब आपने निश्चय किया कि यदि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलता है और विधायक बनने का मौका मिला तो सबसे पहले इनके घरों में बिजली कनेक्शन के कार्य को प्राथमिकता दूंगा… और आपने विधायक बनने पर विद्युतीकरण को प्राथमिकता देते हुए Abhanagari / क्षेत्र में जो काम किए वो अपने आप में अभूतपूर्व नजर आते हैं।

आज जनता जनार्दन की इस संदर्भ में खुशी महसूस की जा सकती है, कि नागौर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक ढाणियों में बिजली कनेक्शन डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं।

“कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है..!!”

आपके प्रयासों से सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में करीब 22,000 बिजली के खंभे लगाकर लगभग 7000 ढाणियों का विधुतीकरण हुआ है जिसकी कुल लागत 27 करोड़ रूपये से अधिक रही।

आप ही के प्रयासो से गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के संदर्भ डीडवाना विधानसभा क्षेत्र हेतु खरवालिया में 20 करोड़ रूपये की लागत से 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रगति पर हैं।

साथ ही आपने ग्राम पंचायत मौलासर में Low voltage और ऑवर लोड की समस्या के निराकरण हेतु 20 लाख रूपये की लागतसे लागत से उच्च क्षमता पावर के ट्रांसफॉर्मर लगवाये, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति अबाध रूप से क्षेत्र को रौशन कर रही है। आपके प्रयासों से ही सहायक अभियन्ता कार्यालय मौलासर के अर्न्तगत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में Low voltage व ऑवर लोड की समस्या के निराकरण हेतु 38 लाख रूपये की लागत से उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगवाए जाकर इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की गई।।

आपने जहां सहायक अभियंता कार्यालय छोटी खाटु में 9.5 लाख रूपये लागत के रखरखाव कार्य करवाये तो आप ही के प्रयासो से ग्राम पंचायत तोषिणा में 20 लाख रूपये लागत की power ट्रांसफार्मर की स्वीकृति करवाई, इसी तरह आपने सहायक अभियंता खाटू खुर्द के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खोजास में 1 करोड रूपये की लागत का 33 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाया।

“तुम बस मेहनत करने की हिम्मत जुटाओं,
सफलता की रौशनी तुम्हे खुद ब खुद दिख जाएगी!!”

आपने किसानों को निर्बाध रूप से दिन में थ्री फेज विद्युत सप्लाई देने हेतु एक 33 केवी जी.एस.एस जैविलियाबास में पॉवर ट्रांसफार्मर की स्वीकृति दिलवाई जिसकी लागत 20 लाख रूपए है।

आपने अपने विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के सिंघी तलाई के पास आई.पी.डी.एस. योजना के अन्तर्गत 1 करोड रूपये लागत का एक 33 केवी जी एस.एस. का निर्माण करवाया।

आपने डीडवाना शहर में मुख्य पावर हाउस स्थित जर्जर हो रहे 33 केवी जी.एस.एस भवन के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत करवा कर जीर्णोद्वार कार्य करवाया।

आपने सहायक अभियन्ता कार्यालय डीडवाना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लो वॉल्टेज व ऑवरलोड की समस्या के निराकरण हेतु 45 लाख रूपये लागत के उच्च क्षमता व नये 22 ट्रांसफॉर्मर लगवाये।

इसी तरह डीडवाना शहर में विभिन्न कॉलोनियों में लोवॉल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु 50 लाख रूपये लागत के शहर में विभिन्न स्थानों / कॉलोनियों में 15 नये ट्रांसफार्मर लगवाये ।

सहायक अभियंता डीडवाना के अन्तर्गत बरांगना गांव में स्वीकृत 33 केवी जी.एस.एस का 01 करोड रूपये लागत का कार्य पूर्ण करवाया जिसके चलते आधा दर्जन गांवों यथा निम्बी, बरांगना, खतियाबासनी, कूड़ली आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ।

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा बालिया, रामसाबास, लाडाबास, खातियाबासनी, सभी गांवों का एक ही फिडर होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आती थी, इस समस्या के समाधान हेतु 15 लाख रूपये लागत का एक और नया फिडर स्वीकृत करवा कर कार्यपूर्ण करवाया जिससे ट्रिपिंग की समस्या का समाधान हुआ।

33 केवी जी.एस.एस. सरकारी हॉस्पिटल पर शहर के लोड को देखते हुए 3.15 एम.वी.ए ट्रासफार्मर के स्थान पर 20 लाख रूपये लागत का 05 एम वी.ए. का ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत करवा कर लगवाया।

डीडवाना सहायक अभियंता के अन्तर्गत पूर्व में दो ही कनिष्ठ अभियंता कार्यालय (डीडवाना शहर व दौलतपूरा) थे, उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए एक और कनिष्ठ अभियंता डीडवाना ग्रामीण का कार्यालय स्वीकृत करवा कर कनिष्ठअभियंता डीडवाना का पद स्थापन करवाया जिससे क्षेत्र के लोगों की विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मजबूत प्रशासनिक ढांचा तैयार हुआ।

डीडवाना सहायक अभियंता के अन्तर्गत उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निराकरण हो इस हेतु शहर व ग्रामीण क्षेत्र हेतु 02 एफ.आर.टी. टीम स्वीकृत करवाई जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतें शीघ्र निस्तारण की जा रही है।

“जब नफरतों का खात्मा होता है तब इंसान के जीवन में फिर से सकारात्मक विचारों का उजाला होता है।”

ध्यातव्य रहे कि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी के कृर्षि उपभोक्ताओं को प्रत्येक बिल में 2000 रूपये व अधिकतम 12000 रूपये प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है। उक्तयोजना को डीडवाना विधानसभा में भी लागू करवाया। जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है किसानों की आय दुगुनी करने के संदर्भ में यह वादो और दिलासों वाली राजनीति नहीं बल्कि श्री अशोक गहलोत सरकार की मजबूत इरादों वाली राजनीति है जिसमें जनता हित सर्वोपरि रखे जाते हैं।

माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बजट में घरेलू विद्युत बिलों में छूट की घोषणा की गई। उक्त घोषणा को भी अप्रैल 2022 माह के विद्युत बिलों में इंप्लीमेन्ट करवाकर डीडवाना विधानसभा के सभी घेरलू श्रेणी के 100 यूनिट तक के बिल को पूर्ण रूप से राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया गया व 100 यूनिट से अधिक वाले विद्युत बिल में 3 रूपये प्रति यूनिट की छूट दी गई।

  • सहायक अभियंता कार्यालय छोटी खाटू में 20.00 लाख रूपये लागत के रख रखाव कार्य करवाये।
  • आपने अपने क्षेत्र की ग्रामपंचायत निमोद में 2 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित करवाए।

“जहाँ रहेगा वहीं रोशनी लुटायेगा,
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता…!!”

सहायक अभियंता कार्यालय छोटीखाटू के अन्तर्गत विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से करीब 20 लाख रूपये स्वीकृत करवाए।

सहायक अभियंता खाटू के अन्तर्गत आने वाले गांवो में लॉ वाल्टेज की समस्या के समाधान के लिए गांवों में 01 फेज के करीब 45 ट्रासफार्मर लगवाये जिनकी लागत 60 लाख रूपये तथा 03 फैस के 09 ट्रासफार्मर लगवाये जिसकी लागत 27 लाख रूपये रही।

आपके विधानसभा क्षेत्र में कल्याणपुरा जीएसएस से पीड़वा विद्युत लाईन लागत- 25 लाख, खुनखुना जीएसएस से प्यांवा विद्युत लाईन लागत- 14 लाख, तोषिणा जीएसएस से थेबड़ी विद्युत लाईन लागत- 40 लाख, बिंचावा जीएसएस से बॉठड़ी विद्युत लाईन लागत- 28 लाख रूपये के कार्य करवाये।

1कल्याणपुरा जीएसएस से पीड़वा विद्युत लाईन 25 लाख
2खुनखुना जीएसएस से प्यांवा विद्युत लाईन14 लाख
3तोषिणा जीएसएस से थेबड़ी विद्युत लाईन40 लाख
4बिंचावा जीएसएस से बॉठड़ी विद्युत लाईन28 लाख

डीडवाना क्षेत्र में दौलतपुरा जीएसएस से 11केवी निम्बी फिडर का फिडर सेपरेशन कार्य स्वीकृत कर पूर्ण करवाया जिससे किसानों व घरेलु उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग विद्युत सप्लाई कुड़ली, निम्बी-कलां, निम्बी-खुर्द ग्रामवासियों को राहत मिली लागत- 45 लाख रूपये

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में अप्रैल माह में 21,000 परिवारो के बिजली के बिल शुन्य आये जिनकी लागत 2.50 करोड़ रूपये थी।

“कहीं कोई चराग़ जलता है
कुछ न कुछ रौशनी रहेगी अभी !!”

आप किसानों हितों के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाने वाले नेता हैं आपने किसान आंदोलन के दौरान शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में डटे किसानों का उत्साहवर्धन किया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए हर-संभव सहायता दी जो एक मजबूत नेतृत्वकर्ता की पहचान नजर आती है।

शब्द संयोजनमुकेश रणवा

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Abhanagari FAQ

आभानगरी का इतिहास

अरावली पर्वतमाला के पश्चिम मे थार का प्रवेश द्वार के रूप में हिस्सा आजादी के बाद नागौर जिले का हिस्सा बना। बताते हैं कि शेषराम नामक प्रधानमंत्री के पुत्र डी‌डूशाह ने एक नगर बसाया जो कभी  डीडुवाणक  के रूप में अपनी पहचान रखता था जो कालांतर में डीडवाना के रूप मे एक मजबूत पहचान बनाता चला गया।

आभानगरी क्यों प्रसिद्ध है

आभानगरी यानि डीडवाना मध्यकालीन मुगल साम्राज्य में प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहा है इसका मुख्य कारण है यहां की प्रसिद्ध खारे पानी की नमक झील, इस झील से तैयार किए गए नमक को पूरे देश में भेजा जाता था, कहा जाता है कि इस झील के अधिकार को लेकर गुजरात के बादशाहों व जोधपुर, बीकानेर, जयपुर के शासको के मध्य कई लड़ाइयां लड़ी गई

यह भी जाने 👇👇

👉वीरेंदर सिंह का जीवन परिचय | दातारामगढ़ की विकास यात्रा
👉SBI- सबसे सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी | PAI 1000 में 20 लाख

किसी भी प्रकार की डॉक्युमेंट्री / जीवनी / बायोग्राफी के लिए संपर्क करे PublicGuide – 9413072845

Leave a Comment

error: Content is protected !!