“स्वास्थ्य धन के समान होता है,
हमें इसका असली मूल्य
तब तक नहीं समझ में आता है
जब तक कि हम इसे खो न दें !!”

दातारामगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उठे बड़े कदम।।
कांग्रेस और स्वास्थ्य के बड़े पैमाने Congress in Health Sector

मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना

यह योजना विगत कार्यकाल में अशोक गहलोत सरकार द्वारा जारी की गई थी जिसका लाभ राजस्थान का जन-जन ले रहा है राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति सुधरी है।

सभी मरीजों की निःशुल्क जाँच करना… राजस्थान के निवासी जो किसी अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच अथवा किसी बीमारी से ग्रस्त हो कर आते है उनका सर्वप्रथम अस्पताल में रजिस्ट्रेशन किया जाता है… फिर चिकित्सक द्वारा दी गई परामर्श के अनुसार उक्त मरीज की निशुल्क जाँच की जाती है…

Congress in Health Sector

योजना के अंतर्गत राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों यथा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों में 90, जिला, उपजिला, Settelite में 56, सामुदायिक स्वास्थ्या केन्द्रों में 37 तथा प्राथमिक स्वास्थ्या केन्द्रों – डिस्पेंसरी चिक्तिसलायो में 15 प्रकार की जांचे निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है…

मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का दायरा बढ़ाते हुए Hub and Spoke Model अपनाकर जांचों की संख्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 से बढाकर 66 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 37 से बढाकर 101, उप जिला अस्पताल में 56 से बढाकर 117 एवं जिला अस्पताल में 56 से बढाकर 143 जांचों को उपलब्ध करवाया जाना है।

1प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र66 जांचें निःशुल्क
2सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र101 जांचें निःशुल्क
3उप जिला अस्पताल117 जांचें निःशुल्क
4जिला अस्पताल 143 जांचें निःशुल्क
Congress in Health Sector

“अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक शक्ति,
शांत मन और आत्मविश्वास लाता है.
जो कि बहुत महत्वपूर्ण है.।।”

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना

सम्पूर्ण प्रदेश मे लागू मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना चिकित्सा क्षेत्र में देशभर में अनुपम योजना है।
इसके तहत प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आने वाले सभी प्रदेशवासियों को ओपीडी एवं आईपीडी की समस्त सेवाएं पूर्णत निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

योजना के प्रारंभ होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक सुनिश्चित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ताकि प्रदेशवासियों को दवाइयां, स्वास्थ्य जांचे और ऑपरेशन सुविधाएं पूर्ण निशुल्क उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की सभी सुविधाएं शामिल रहेंगी साथ ही सभी सेवाएं जनाधार कार्ड या आधार कार्ड इत्यादि परिचय पत्र के आधार पर पूर्ण निशुल्क दी जाएंगी।

इसमें Referral Transportation सुविधा का विस्‍तार कर 500 अतिरिक्‍त 104/108 Ambulance उपलब्‍ध कराया जाना प्रस्‍तावित।

साथ ही नि:शुल्‍क जांच के अन्‍तर्गत 56 जाचें जिले के साथ-साथ ब्‍लॉक मुख्‍यालय स्थिति सामुदयिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर भी प्रारम्‍भ की जायेगी।

योजना की गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए Walk in coolers एवं Testing Lab की स्‍थापना सहित आवश्‍यक उपकरण उपलब्‍ध करवाना प्रस्‍तावित ।

Congress in Health Sector

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

1 मई 2021 से योजना पूरे प्रदेश में लागू करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हर परिवार को 5 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा सुरक्षा सुनिश्चित किया था जिसे बजट घोषणा 2022 करते हुए उसकी अनुपालना में 1 अप्रैल, 2022 से प्रत्येक परिवार का स्वास्थ्य बीमा कवरेज 5 लाख प्रतिवर्ष प्रति परिवार से बढ़ाकर ₹10 लाख प्रतिवर्ष प्रति परिवार कर दिया गया है।

  • भर्ती के 5 दिन पूर्व और डिस्चार्ज के बाद 15 दिन तक का व्यय शामिल ।
  • विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1633 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध ।
  • योजना के अन्तर्गत 834 सरकारी और 899 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु व सीमान्त कृषक व संविदा कार्मिकों सहित आर्थिक पिछड़े वर्ग के लोगों को पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार दे रही है । जो की 850 रूपए वार्षिक है

अब भर्ती रहकर इलाज करना हुआ निःशुल्क लाखों घरों के बीमार लोगों को राज्य सरकार की इस नीति का लाभ मिला जिससे जन आरोग्य में वृद्धि हुई।

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना

2 अक्टूबर, 2011 को श्री अशोक गहलोत की सरकार द्वारा दूरदर्शी सोच लेकर जन-स्वास्थ्य की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’ लागू की गई थी।

इस योजना के अन्तर्गत चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों यानी CHC , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों यानी PHC तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी अन्तरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवाईयाँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

1 औषधियां1594
2 सर्जिकल्स928
3 सूचर्स185

कोविड-19 से संबंधित दवाइयां भी निःशुल्क रही जिसके चलते अनमोल ज़िंदगियां बच पाई।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

इस महत्वाकांक्षी योजना का आरंभ 1 मई 2022 को स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा किया गया… आरंभ में लाभ 5 लाख रूपये तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा रखा गया था…. लेकिन इसका विस्तार करते हुए अब यह वर्ष 2023-24 में 10 लाख रुपये कर दिया गया है…. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करना है… यानी किसी के घर दुर्घटना जनित जनहानि या स्थायी अपंगता से आर्थिक स्थिति बिगड़ जाए तो ऐसे में उन परिवारों को तात्कालिक सहायता देकर संवेदनशीलता का परिचय दिया जा सके।

“सब कुछ होने पर भी यदि मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं, तो समझो उसके पास कुछ है ही नहीं..!!”

Congress in Health Sector

राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम

राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत लोकसेवकोउनके परिजनों के स्वास्थ्य को समर्पित एक अद्भुत योजना… करीब 13 लाख लाभार्थी परिवारों को इनडोर, आउटडोर एवं जांच की कैशलेस चिकित्सा सुविधा सभी राजकीय चिकित्सालयों, अनुमोदित निजी चिकित्सालयों एवं निजी जांच केंद्रों मेें प्रदान की जा रही है।

“अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ सबसे बड़ा धन है..!!”

2004 के पूर्व नियुक्त कार्मिकों एवं पेंशनरों को असीमित मात्रा में आउटडोर की सुविधा रही है तो वह 2004 के पश्चात् नियुक्त कार्मिकों को असीमित कैशलेस आईपीडी उपचार सुविधा दी जा रही है तथा आउटडोर चिकित्सा सुविधा का लाभ भी मिल रहा है जो सेवारत कार्मिकों के साथ साथ पेंशनरों को भी देर है।

इस योजना के चलते लाखों लोकसेवको के परिजनों को मुफ़्त इलाज मिल पाया है ।

“स्वास्थ्य, संतुष्टि और शिक्षा,
यही है जीवन की परीक्षा..!!”

ई संजीवनी टेली कंसल्टेशन

ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन के जरिए अब मरीज घर से सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श और सेवाएँ निःशुल्क प्राप्त कर सकता है… जिसमें बड़े अस्पताल के चिकित्सक का परामर्श लिया जाकर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है… राजस्थान भर में यह सुविधा 100 चिन्हित चिकित्सा संस्थानों द्वारा दी जा रही है…

Congress in Health Sector

दातारामगढ़ में चिकित्सा के क्षेत्र में हुए आमूलचूल परिवर्तन –

दातारामगढ़ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा लोक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए जो साहसिक कार्य किए वो अपने आप के मिशाल नजर आते हैं।

आपने धार्मिक आस्था की नगरी खाटूश्याम जी को विशेष तवज्जो देते हुए वहां उपजिला अस्पताल खुलवाया साथ ही वहां ऑक्सीजन प्लांट से लेकर बल्ड स्टोरेज प्लांट भी स्थापित किया ताकि देश भर से आने वाले हजारों-हजार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की बेहतरी की जा बैठे।

आपके प्रयासों से बाय, जीणमाता, राणोली में 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र यानी CHC स्थापित हुए वही मदनी, धींगपुर, सुरेरा, करड़ सहित आधा दर्जन गांवों मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यानी PHC स्थापित के खुलवाए गए वहीं दर्जन भर गांवों मे उप-स्वास्थ्य केन्द्र (सब सेंटर) स्थापित करवाए।

आपके दातारामगढ़, राणोली में रेफरल सुविधाओं की बेहतर इंतजाम 65 लाख की लागत है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 2 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाए।

साथ ही आपके पलसाना राणोली में ट्रोमा सेंटर की भी शुरुआत की गई… जो सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के साथ-साथ अस्पतालों के निःशुल्क दवा व जांच योजनाओं के जरिए साथ-साथ बड़ा हैल्थ सैट-अप स्थापित किया है जो लोक स्वास्थ्य के प्रति आपकी संवेदनशीलता को रेखांकित करता है।

Congress in Health Sector

“बिना स्वास्थ्य जीवन में बस पीड़ा है,
कमजोरी को मतलब वह इंसान नही कीड़ा है.।”

Congress in Health Sector

सरकार की चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व पहलें …

राजस्थान निःशुल्क Universal Health Care उपलब्ध कराने वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है।

निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए हमारे द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के अन्तर्गत वर्तमान में 3 हजार 700 करोड़ रुपये व्यय कर लगभग एक करोड़ 38 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ सरकारी के साथ-साथ Empanelled Private Hospitals में भी मिल रहा है।

इस योजना में Lung, Bone Marrow, Kidney, Liver, Heart आदि Transplant 10 लाख रुपये की सीमा के अतिरिक्त राज्य सरकार के ही खर्चे पर निःशुल्क किये जाते हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा की गई।

वर्तमान में इस लाभ को निःशुल्क प्राप्त करने वाले परिवारों का दायरा बढ़ाते हुए सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी चिरंजीवी योजना का लाभ निःशुल्क दिया जाना प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से चिरंजीवी परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार का निःशुल्क दुर्घटना बीमा भी किया है।

अब दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाते हुए 10 लाख रुपये किये जाने की घोषणा की गई।

प्रदेश के युवाओं को शराब एवं नशे की लत जैसे व्यसनों से मुक्ति दिलाने की दृष्टि से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा एवं अजमेर सहित 15 स्थानों पर 20 करोड़ रुपये की लागत से नशामुक्ति केन्द्र खोलना व सुदृढ़ करना प्रस्तावित है।

प्रदेश के अत्यधिक भौगोलिक क्षेत्रफल एवं मेडीकल कॉलेज की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए गुणवतापूर्ण शिक्षण एवं High End Research सुनिश्चित करने की दृष्टि से RUHS (Rajasthan University of Health Sciences) अतिरिक्त जोधपुर में Marwar Medical University स्थापित करने की घोषणा की गई। इस पर 500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।

आयुर्वेद वेलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्राकृतिक वातावरण में ठहरने की सुविधा के साथ इंटरनेशनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म, जोधपुर में खोला गया है। इसी तर्ज पर आयुर्वेद, योग व नचुरोपैथी एकीकृत महाविद्यालय, चाकसू – जयपुर में भी 50 करोड़ रुपये की लागत से Centre of Excellence in Panchkarma खोला जायेगा।

“इक दुआ मांगते है खुदा से
चाहते है आपकी खुशियाँ पूरे ईमान से
सेहत अच्छी हो आपकी
और आप मुस्कुराये दिलो जान से।।”

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने

👉वीरेंदर सिंह का जीवन परिचय | दातारामगढ़ की विकास यात्रा Virender Singh
👉पालनहार योजना – A to Z जानकारी | How to Apply for Palanhar Scheme

किसी भी प्रकार की डॉक्युमेंट्री / जीवनी / बायोग्राफी के लिए संपर्क करे PublicGuide – 9413072845