मतगणना कैसे होगी | क्या होगा इस बार अलग Counting of Votes

विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर चाक चौबंद इंतजाम Counting of Votes

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना केन्द्रों पर माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं…मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना आरंभ हो जाएगी।

राजस्थान की हॉट सीट 👉 लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

त्रिकोणीय मुकाबले पर एक नजर 👉 डीडवाना विधानसभा चुनाव परिणाम

धोद फिर से लालगढ़ 👉 धोद विधानसभा चुनाव परिणाम

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1,121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है।

जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी।

Counting of Votes

ध्यातव्य रहे कि राजस्थान के 51,890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2,524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4,245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा।

बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 राउंड तक चलेगी, जबकि अजमेर जिले की अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 राउंड में ही पूरी हो जाएगी।

मतगणना स्थल और उसके आस- पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा इंतजामों के तहत केन्द्रीय पुलिस बल और आरएएसी की व्यापक तैनाती की जाएगी… साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारीश्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कम्पनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और आरएसी की 36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर तैनात रहेंगी तो वहीं राजस्थान पुलिस की आरएएसी बटालियन की 99 कम्पनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी।

नीमकाथान कोन मारेगा बाजी 👉 नीमकाथान विधानसभा चुनाव परिणाम 

श्रीमाधोपुर के परिणाम 👉 श्रीमाधोपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 

क्या खंडेला रचेगा इतिहास 👉 खंडेला विधानसभा चुनाव परिणाम

ध्यातव्य रहे कि इस विधानसभा चुनाव में कुल 4,36,664 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का उपयोग किया है, जिसमें से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 49,365, दिव्यांग श्रेणी के 11,656 एवं आवश्यक सेवाओं के 4,427 तथा मतदान प्रक्रिया में जुटे 3,71,166 मतदाता शामिल हैं।

चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए जिला प्रशासन परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित करेगा इस संदर्भ में आवश्यक तैयारियां चुनाव आयोग चुनाव सम्पन्न होने के तुरंत बाद लग गया था।

मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी ‘मैडेटरी वैरीफिकेशन’ पद्धति को भी लागू किया जाएगा… इसमें संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा जिससे मतदाताओं और पॉलिटिकल पार्टियों के गलियारों में किसी भी शक संदेह का निवारण समय पर किया जा सके।

सीकर में ताराचंद धायल 👉 सीकर विधानसभा चुनाव परिणाम

चुनाव से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ें रहे…

Counting of Votes

राजस्थान चुनाव परिणाम के समस्त आकड़े Click Here 👈👈

Counting of Votes FAQ

राजस्थान में वोटों की गिनती कितनी बजे से सुरु होगी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता के अनुसार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना आरंभ हो जाएगी।

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉रहस्य पाक पनडुब्बी के साथ भारत ने क्या किया था
👉राजस्थान में कांग्रेस के बड़े सुधार

Leave a Comment

error: Content is protected !!