खंडेला विधानसभा चुनाव परिणाम | Khandela result

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभा क्षेत्र खंडेला में त्रिकोणीय मुकाबला रहा। Khandela result

6 नवंबर 2023 को नामांकन दाखिल करने के उपरांत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला… चुनाव की तारीख आते आते यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया… चुनाव के दिन 25 नवंबर 2023 को सभी उम्मीदवारों के पक्ष में बड़े जोश खरोस के साथ मतदान किया गया।

खंडेला में कांग्रेस से महादेव सिंह, भाजपा से सुभाष मिल, व निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर खंडेला के बीच कड़ा मुकाबला रहा

राजस्थान की हॉट सीट 👉 लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

त्रिकोणीय मुकाबले पर एक नजर 👉 डीडवाना विधानसभा चुनाव परिणाम

धोद किसके 👉 धोद विधानसभा चुनाव परिणाम

सीकर सीट का क्या हाल है जानिए 👉 सीकर विधानसभा चुनाव परिणाम

क्या निर्दलीय बिगाड़ेंगे खेल 👉 फतेहपुर चुनाव परिणाम

Khandela result 2023

खंडेला विधानसभा चुनाव परिणाम में सुभाष मिल विजय रहे

उम्मीदवारपार्टी स्थान प्राप्त वोट अंतर
सुभाष मिलभाजपाविजय 11423642639
महादेव सिंह कांग्रेस71597
बंशीधर खंडेलानिर्दलीय11808
मीना सैनी निर्दलीय1670
सरदार सिंह JJP852
भंवर सिंह निर्दलीय837
राजेश आप620
सांवर मल BSP525
विक्रम सिंह निर्दलीय234
फूल चन्दनिर्दलीय179
Nota1445

ध्यातव्य रहे कि इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त समय भी दिया… मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 घंटे हुआ… इसके चलते मतदान प्रतिशत भी 74.96% हुआ जिसमें EVM मशीन से 74.13% हुआ तो पोस्टल बैलेट से 0.83% मतदान हुआ।
ज्ञात रहे कि पिछली बार 74.06% मतदान हुआ था।

Khandela result

Khandela result FAQ

खंडेला विधानसभा से चुनाव कोन जीता

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में खंडेला सीट महादेव सिंह ने जीत दर्ज की थी इस चुनाव में महादेव सिंह को 31% के साथ 53864 मत प्राप्त किए थे इस चुनाव में इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बंशीधर खंडेला रहे थे

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉रहस्य पाक पनडुब्बी के साथ भारत ने क्या किया था
👉राजस्थान में कांग्रेस के बड़े सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Public Guide is a dedicated platform aimed at raising awareness and supporting child development. We conduct in-depth studies on mobile addiction, the impact of technology, and healthy lifestyles.

Company Info

© 2024 Created with Public Guide

error: Content is protected !!