राजस्थान के मुख्यमंत्री | Rajasthan C M

Rajasthan C M भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना है भजन लाल शर्मा वर्तमान में जयपुर के सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक है साथ ही भजन लाल शर्मा भाजपा के प्रदेश महासचिव भी है जो की विधायक पहली बार ही बने है

रहस्य 👉 पाक पनडुब्बी के साथ भारत ने क्या किया था

भजनलाल का परिचय

भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक है जिनका निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है. मूल रूप से शर्मा भरतपुर के रहने वाले है जो की संगठन में लम्बे समय से कार्यरत है भाजपा ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया था जो की भाजपा के लिए काफी सुरक्षित सीट मानी जाती है

👉👉राजस्थान चुनाव परिणाम के समस्त आकड़े

भजनलाल शर्मा ने विधानसभा सीट सांगानेर से 48081 वोटों से जीत हासिल की थी, इस सीट पर इनका निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्पेन्द्र भारद्वाज थे यहाँ पर भजनलाल शर्मा को 145170 वोट मिले थे तो पुष्पेन्द्र भरद्वाज को 97081 वोट मिले

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अटारी गांव (नदबई) भरतपुर के रहने वाले है जिनका भरतपुर में निवास राजेंद्र नगर में है भजनलाल शर्मा भरतपुर भाजपा जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं इसके अलावा युवाध्यक्ष भी रहे हैं

भजनलाल का परिवार

भजनलाल शर्मा के परिवार की बात करें तो माता-पिता व पत्नी के साथ, भजनलाल शर्मा के दो लड़के हैं उनमें से एक लड़का डॉक्टर है जो की जयपुर में रहता है अगर बिजनेस की बात करें तो बस लाल शर्मा का ट्रेडिंग का बिजनेस है

पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा
माता का नाम गोमती देवी
पत्नी का नाम गीता शर्मा
बड़े बेटे का नाम अभिषेक शर्मा
छोटे बेटे का नाम कुनाल शर्मा

भजनलाल का शिक्षा

भजनलाल शर्मा की शिक्षा की बात करें तो राजनिति विज्ञानं विषय से Post Graduate किया है उन्होंने एमए पॉलिटिक्स की पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है. उन्होंने यह PG की डिग्री Non Callege 1993 में ली थी

56 वर्षीय भजनलाल ने MSJ Callege भरतपुर से B A की पढाई 1989 में की थी इसके अलावा वर्ष 1984 में 10th व वर्ष 1986 में राजस्थान बोर्ड से 12+2 th पास किया है

भजनलाल पहली बार बने विधायक

भजनलाल शर्मा विधायक का पहला ही चुनाव जीते है और मुख्यमंत्री बने हालाँकि इससे पहले भी इन्होंने 2003 में भाजपा के खिलाफ विधायक का चुनाव लड़ा था पर हार गए थे, इससे पहले गाव में सरपंच का चुनाव भी लड़ा था

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2003 में सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर इन्हें टिकट दिया गया था. जहा इन्हें कुल 145170 वोट मिले और 48081 वोटों से जीत हासिल की

भजनलाल की सम्पति

भजनलाल शर्मा भरतपुर के एक सामान्य ब्राह्मण परिवार से आते है जो पहली बार विधायक बनकर मुख्यमंत्री बनने का एक रिकोर्ड भी अपने नाम कर लिया इनका ट्रेडिंग का बिजनेस है इनकी नेटवर्थ की बात करे तो ये भी करोड़पति है और इनके पास कुल 1,46,56,666 रुपये की संपति है जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है, विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से सम्बंधित हलफनामे के मुताबिक इनकी पास कुल नेटवर्थ में से 115000 रुपये कैश है जबकि विभिन्न बैंक अकाउंट में करीब 11 लाख रपये का डिपोजिट है

पूरा नाम भजनलाल शर्मा
उम्र 56 वर्ष
शैक्षिण योग्यता स्नातकोत्तर
संपत्ति 1.5 करोड़
देनदारी 35 लाख
राजनितिक दल भाजपा
जन्म तिथि 1968
जन्म स्थान अटारी नदबई, भरतपुर
पद राजस्थान के 14 वे मुख्यमंत्री

राजनीतिक सफर

भजनलाल शर्मा की राजनीतिक पारी भाजपा के साथ 1993 में शुरू हुई थी, उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था शर्मा प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए नदबई आ गए और इसी वक्त विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गए

1990 में एबीवीपी द्वारा कश्मीर मार्च में भी भजनलाल शर्मा ने अपनी भागीदारी दी थी उन्होंने 100से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ उधमपुर तक मार्च करके गिरफ्तारी दी थी 1992 में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जेल भी गए थे

भजनलाल शर्मा 2000 से 2005 तक अटारी गांव के सरपंच रहे इसके बाद 2010 से 2015 तक पंचायत समिति सदस्य भी रहे

भजनलाल के संगठन व पार्टी में कार्यभार की बात करे तो इन्हें संघ और संगठन दोनों के काफी करीब माना जाता है भारतीय जनता युवा मोर्चा नदबई मंडल अध्यक्ष, जिलामंत्री भाजयुमो, तीन बार जिला अध्यक्ष भाजयुमो, जिला अध्यक्ष भरतपुर (2009 -2014) जिला मंत्री भाजपा भरतपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान (2014 -2016), प्रदेश महामंत्री 2016 से अब तक

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉रहस्य पाक पनडुब्बी के साथ भारत ने क्या किया था
👉राजस्थान में कांग्रेस के बड़े सुधार

Rajasthan C M FAQ

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन बना

25 नवम्बर को राजस्थान के 16वी विधानसभा के लिए चुनाव संपन हुए, जिसकी मतगणना 03 दिसंबर को हुई थी जिसके बाद 12 दिसंबर को विधायको की सर्वदलीय बैठक में भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया

भजनलाल शर्मा क्या बिजनेस करते है

भजनलाल शर्मा के बिजनेस की बात करें तो ये ट्रेडिंग का बिजनेस है भजनलाल जी श्री कन्हैया एंड कम्पनी के मालिक है इनके पास कुल 1,46,56,666 रुपये की संपति है जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है,

Leave a Comment

error: Content is protected !!