राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में चतुष्कोणीय मुकाबला रहा।

6 नवंबर 2023 को नामांकन दाखिल करने के उपरांत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला… चुनाव की तारीख आते आते यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया… चुनाव के दिन 25 नवंबर 2023 को सभी उम्मीदवारों के पक्ष में बड़े जोश खरोस के साथ मतदान किया गया।

ध्यातव्य रहे कि इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त समय भी दिया… मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 घंटे हुआ… इसके चलते मतदान प्रतिशत भी 74.96% हुआ जिसमें EVM मशीन से 74.13% हुआ तो पोस्टल बैलेट से 0.83% मतदान हुआ।
ज्ञात रहे कि पिछली बार 74.06% मतदान हुआ था।

फतेहपुर में कांग्रेस से हाकम अली, भाजपा से श्रवण चौधरी, नंदलाल महरिया जेजेपी तो मधुसूदन भिंडा निर्दलीय के बीच कड़ा मुकाबला रहा

राजस्थान की हॉट सीट 👉 लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

त्रिकोणीय मुकाबले पर एक नजर 👉 डीडवाना विधानसभा चुनाव परिणाम

धोद किसके नाम 👉 धोद विधानसभा चुनाव परिणाम

fatehpur result 2023

फतेहपुर विधानसभा चुनाव 2023 में हाकम अली खान विजय रहें

उम्मीदवारपार्टी स्थान प्राप्त वोट अंतर
हाकम अली कांग्रेस विजय 8419425993
श्रवण चौधरी भाजपा 58201
नंदकिशोर महरिया जेजेपी 23851
मधुसूदन भिंडा निर्दलीय 8786
अब्दुल रसीदनिर्दलीय 165
अरविंद चौधरी बीएपी664
राकेश कुमार बीएसपी 834
गुलाब अलबेला आरवीपी 165
श्रवण चौधरी निर्दलीय2221
जावेद अली एआईएमएम273
एस पी सिंह निर्दलीय860
चोथमल निर्दलीय139
हरलाल सिंह एआरपी249
NOTA762
बलबीर सिंह निर्दलीय148
fatehpur result

उम्मीद है की उपर्युक्त जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

यह भी जाने 👇👇

👉रहस्य पाक पनडुब्बी के साथ भारत ने क्या किया था
👉राजस्थान में कांग्रेस के बड़े सुधार